रामनगर-विकासखंड के अंतर्गत ग्राम किशनपुर पांडे कानियां निवासी 31 वर्षीय भरत तिवारी 31 मई को भीमताल से रामनगर के लिए एक टैक्सी में सवार हुआ था लेकिन हल्द्वानी पहुंचने के बाद उक्त युवक लापता है परिजनों द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चला मामले में लापता युवक के भाई दिग्विजय तिवारी ने पुलिस पर लापरवाही करने के साथ ही कोतवाली में तैनात एक दरोगा पर अभद्रता करने का आरोप भी लगाया है
शुक्रवार को इस मामले में लापता युवक के परिजन व दर्जनों ग्रामीण कोतवाली पहुंचे और उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लापता युवक की शीघ्र सकुशल बरामदगी की मांग की मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि यह मामला रामनगर क्षेत्र का नहीं है लेकिन फिर भी रामनगर पुलिस ने लापता युवक की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
वहीं उन्होंने कहा कि पूर्व में लापता युवक के खिलाफ साइबर सेल के तहत एक मुकदमा भी दर्ज है जिसकी जांच अभी जारी है कोतवाल ने बताया कि पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर जांच करने के साथ ही लापता युवक के मोबाइल की सीडीआर निकाली जा रही है उन्होंने बताया कि शीघ्र ही उसे सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें