
कालाढूंगी – उप जिलाधिकारी कालाढूंगी एवं थाना अध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में नैनीताल तिराहे से लाल मिट्टी क्षेत्र तक *सघन सत्यापन अभियान* चलाया गया। इस दौरान अवैध अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ सत्यापन न करने वाले व्यक्तियों/संस्थाओं के खिलाफ *धारा 81 पुलिस एक्ट* के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की गई।

अभियान की मुख्य बातें:
– अतिक्रमण विरोधी ऑपरेशन: सरकारी भूमि एवं सार्वजनिक मार्गों पर कब्जा करने वालों को नोटिस जारी किये |
– सत्यापन में लापरवाही: जिन लोगों ने प्रशासन द्वारा निर्धारित समयसीमा में संपत्ति/दस्तावेज सत्यापित नहीं कराए, उनके खिलाफ *चालानी कार्रवाई* की गई।
– धारा 81 का प्रयोग: पुलिस अधिनियम की इस धारा के तहत अतिक्रमणकारियों को दंडित किया गया, जिसमें जुर्माना या कानूनी प्रक्रिया शामिल हो सकती है।
प्रशासन की चेतावनी:
उप जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण माफियाओं के खिलाफ शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाएगी। सत्यापन अभियान नियमित जारी रहेगा तथा कानून तोड़ने वालों को कड़ी सजा दी जाएगी।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में सरकारी भूमि की सुरक्षा एवं नागरिकों के हितों की रक्षा का संदेश मिलता है। अधिकारियों ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए किसी भी अतिक्रमण की शिकायत तुरंत थाना या प्रशासन को दर्ज कराने को कहा है।
