उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

काशीपुर में कल जुटेंगी देश भर की हस्तियां

ख़बर शेयर करें -

 

काशीपुर- काशीपुर में आज श्रमजीवी पत्रकार यूनियन काशीपुर इकाई द्वारा पहली बार आयोजित काशीपुर आइकॉन अवॉर्ड 2024 का आयोजन रविवार को किया जा रहा है। जिसमें फिल्मी सितारे व मीडिया जगत की हस्तियां पहुंचेगी और काशीपुर क्षेत्र के विकास में अपना अहम योगदान देने वाले व्यक्तियों व महिलाओं को सम्मानित करेगी।

 

कार्यक्रम के दौरान जहां भाग्य श्री व शम्स ताहिर खान काशीपुर के लोगों के साथ टॉक शो के माध्यम से जुड़ेंगे तो वहीं देश का नामी गिरामी म्यूजिकल ग्रुप भी अपनी प्रस्तुति से चार चांद लगाएगा, पूरा कार्यक्रम विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारण रहेगा। कल रविवार शाम पांच बजे से बाजपुर रोड स्थित द्रोणा पैलेस होटल व रिसोर्ट में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन काशीपुर इकाई द्वारा काशीपुर आइकॉन अवॉर्ड 2024 का आगाज किया जा रहा है। काशीपुर आइकॉन अवार्ड उन लोगों को प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने काशीपुर के विभिन्न क्षे़त्रों में उत्कृष्ट कार्य किये है।

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा पुलिस का अभिनंदन: अपराध मुक्त समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम…..

 

आयोजित कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्री मैने प्यार किया फेम भाग्यश्री और आजतक चौनल के मैनेजिंग एडिटर क्राइम शम्स ताहिर खान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगे। भ्जबकि कार्यक्रम में देश के मीडिया जगत के प्रसिद्ध चेहरे तंजीम हैदर (आजतक), शिवेंद्र श्रीवास्तव (श्रेष्ठ भारत), सुप्रतिम बनर्जी (आजतक), मनीषा झा (आजतक) भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में विषिष्ठ अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, प्रसिद्ध उद्योगपति देवेंद्र अग्रवाल व पवन अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे। साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी गीता टंडन कपूर भी पहुंच रही है। कार्यक्रम में एंट्री केवल पास धारकों को ही मिलेगी। आयोजकों द्वारा कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। आयोजकों द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम का लाइव कवरेज विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी प्रसारित किया जाएगा। कार्यक्रम में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश व जिला स्तर के पदाधिकारी भी मौजूद रहेगे। आयोजककर्ताओं में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन काशीपुर इकाई के संरक्षक विकास गुप्ता, अध्यक्ष लवप्रीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री प्रदीप सिंह, उपाध्यक्ष अकरम चौधरी व सिद्धार्थ शर्मा, सचिव अर्शी खान, कोषाध्यक्ष भगीरथ शर्मा एवं सदस्य सुनील शर्मा व रिंकू राशिम शामिल है ।

Leave a Reply