सुजुकी इंडिया लिमिटेड कम्पनी द्वारा गाँधी चौक लैंसडौन पौड़ी गढ़वाल में लगाया जा रहा है एक निशुल्क रोजगार मेला….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- सामाजिक संगठन “जनसेवा मंच लैंसडौन” के अनुरोध पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड कम्पनी द्वारा गाँधी चौक लैंसडौन पौड़ी गढ़वाल में एक निशुल्क रोजगार मेला दिनांक 02 फरवरी 2024 को 11:00 बजे से लगाया जा रहा है। जिसमें 18 से 20 आयु के युवक भाग ले सकेंगे। साक्षात्कार और परीक्षा के बाद चयनित सैकड़ों युवकों को दो वर्षीय ऑन द जॉब ऑटोमोटिव मेन्यूफेक्चरिंग टेक्नीशियन का निशुल्क

 

प्रशिक्षण कम्पनी के मानेसर और गुड़गांव प्लांट में दिया जाएगा। इस दौरान 15200 का वेतन सहित अन्य कई सुविधाएं दी जाएगी। सिर्फ युवक अभ्यर्थी अंकतालिका, सर्टिफिकेट, आधार कार्ड और 2 फोटो साथ में लाएं। साक्षात्कार में प्रतिभाग करने हेतु जनसेवा मंच लैंसडौन के पदाधिकारियों से सम्पर्क करें –

सन्तूदास 9557174321

महिपाल रावत 9412407216

मनोज दास 9410524388

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!