उत्तराखण्ड खटीमा

धन वृद्धि का लालच देकर लोगो को ठगने वाले दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें -

खटीमा – खटीमा पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्यपाल सिंह पुत्र रमेश सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया पुलिस ने धारा 420/504/506 आईपीसी मुकदमा दर्ज कर ओमपाल पुत्र स्व0 नन्हे सिंह निवासी गली न0-01 शिव मंदिररामलीला ग्राउन्ड कुन्दनपुर थाना मझौला जिला मुरादाबाद उ0प्र0 (2) फूल सिंह पुत्र रामप्रसाद निवासी प्रकाश नगर चौराहा निकट प्रथमा बैंक लाईनपार मुरादाबाद थाना मझौला जिला मुरादाबाद उ0प्र0 (3) ललिता देवी पत्नी ओमपाल पुत्री खेम सिंह निवासी गली नं0-01 कुन्दनपुर रामलीला ग्राउन्ड नियर फुलवाली स्कूल मुरादाबाद उ0प्र0 (4) सुशील कुमार पुत्र राम लाल सैनी निवासी निवासी कटघर मिश्रा डिपाटमेन्ट के 12 मुरादाबाद 30प्र0 5-भगवान दास गंगवार पुत्र नथ्थूलाल गंगवार निवासी हाउस नं0 62 शाहपुर टिगरी आशिंक शाहपुर मुरादाबाद उ0प्र0 (6) राधेश्याम पुत्र रामचन्द्र सिंह निवासी लाईनपार मझोली नेशनल बैक मुरादाबाद उ0प्र0 के विरुद्ध पंजीकृत किया गया

 

यह भी पढ़ें 👉  श्री देव सुमन की पुण्यतिथि पर रीजनल पार्टी ने की विचार गोष्ठी……

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर के सफल पर्यवेक्षण में तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी खटीमा के निर्देशन, प्रभारी निरीक्षक व वरिष्ठ उपनिरीक्षक खटीमा के नेतृत्व में थाना स्थानीय से टीम का गठन किया गया। उक्त गठित टीम द्वारा दिनांक 27/05/2023 अभियुक्तगण (1) ओमपाल पुत्र स्व0 नन्हे सिंह निवासी गली न0-01 शिव मंदिररामलीला ग्राउन्ड कुन्दनपुर थाना मझौला जिला मुरादाबाद उ0प्र0, (2) फूल सिंह पुत्र रामप्रसाद निवासी प्रकाश नगर चौराहा निकट प्रथमा बैक लाईनपार मुरादाबाद थाना मझौला जिला मुरादाबाद को बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी ने मनाया:विद्यार्थी परिषद इन्वेस्टीचर सेरेमनी व स्कॉलर बैज सेरेमनी में छात्रों का सम्मान……

 

अब तक की विवेचना में अभियुक्त गण द्वारा अभियुक्त गणो द्वारा सरमाउण्ट फार्मिंग इण्डिया प्राईवेट लिमिटेट सरमाउण्ट इण्डिया निधि लिमिटेट कम्पनी खोलकर जनता के व्यक्तियो का धन वृद्धि का लालच देकर उनके रुपयों को चिट फन्ड कम्पनी में लगाकर करीब कुल 70-80 लाख रुपये की धोखाधडी किया जाना पाया गया है जिस सम्बन्ध में विस्तृत विवेचना जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तगणो को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अन्य अभियुक्तगणो की तलाश जारी है।

Leave a Reply