उत्तराखण्ड काशीपुर क्राइम

100 लीटर अवैध शराब सहित शराब तस्कर को गिरफ्तार कर बरामद की गई 02 मोटरसाइकिल….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जिला उधम सिंह नगर महोदय द्वारा जन पद में चलाए जा रहे अवैध शराब की रोकथाम और विक्री पर कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को चौकी कुंडेश्वरी पुलिस द्वारा जगतपुर के जंगल में अवैध शराब की कशीदगी कर रहे अभियुक्त लोकेश कुमार पुत्र बृजलाल निवासी ढकिया नंबर 1 जिला उधम सिंह नगर को क्रमशः 01 रबड़ की ट्यूब में 60 लीटर अवैध कच्ची शराब

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पीड़िता ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी न होने पर दी आत्मदाह की धमकी, कहा- 24 घंटे में करें गिरफ्तार

एक नीले रंग के प्लास्टिक जरी केन में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब 2 मोटरसाइकिल क्रमशःUK 18J 1612 सहित मौके पर और शराब बनाने के उपकरण 02 लोहे के ड्रम ,02 प्लास्टिक पाइप ,02 एल्यूमीनियम पाइप ,02 मिट्टी की हांडी 0 एक प्लास्टिक डिब्बे 01 लोहे के कनस्टर 01 सहित अंतर्गत धारा 60(2) EX ACT गिरफ्तार किया गया है व मौके पर करीब 5000 लीटर लाहन नष्ट किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कुंडेश्वर रोड स्थित समर स्टडी सिटी हॉल के सक्षम व दीपांशी का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन

 

जबकि मौके पर बरामद दूसरी मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबरUK18 M 0178 का चालक व सह अभियुक्त बब्बू पुत्र रंजीत सिंह निवासी ग्राम जगतपुर थाना काशीपुर जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया और अग्रिम विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त गणों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया है व अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा I

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बनभूलपुरा में 100 से ज्यादा घरों पर लगे लाल निशान, सर्वे के बाद अब चलेगा बुलडोजर......

Leave a Reply