कालाढूंगी- बाजपुर-हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत नयागांव तिराहे के पास बोलेरो और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें तीन लोग घायल हो गए जबकि दोनों वाहनों में सवार अन्य यात्री सकुशल बच गए। जानकारी के अनुसार बोलेरो हरिद्वार से कोटाबाग को आ रही थी कि नयागांव के पास सामने से आ रही कार से उसकी भिड़ंत हो गई।
कार में सवार छह यात्रियों में से किदवई नगर निवासी रीना इदरीस और बरेली निवासी नेहा घायल हो गईं। एसआई तनवीर आलम ने बताया कि बोलेरो में कुल सात लोग सवार थे जिसमें से चालक पूरन बोरा के सिर में चोट आई है। बताया कि तीनों घायलों को कालाढूंगी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंचे पुलिस और राहगीरों ने दोनों वाहनों को सड़क से किनारे कर यातायात खुलवाया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें