हल्द्वानी – नैनीताल जिले के बनभूलपुरा में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने चरस की तस्करी कर रहे एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी नईम शाह पुत्र नन्हे शाह (उम्र 30 वर्ष), निवासी इन्द्रानगर, बनभूलपुरा को गोलापुल से तीनपानी रोड के पहले यात्री शेड के पास से पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 199.15 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। आरोपी के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में मुकदमा संख्या 53/25, धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच में सामने आया कि आरोपी इससे पहले चोरी के मामलों में भी जेल जा चुका है।
इस पूरी कार्रवाई में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जगवीर सिंह, कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह जेष्ठा, कांस्टेबल मोहम्मद यासीन और कांस्टेबल राजीव कुमार ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस टीम की मुस्तैदी से नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे क्षेत्र में नशे के कारोबार पर एक और बड़ा प्रहार हुआ है।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा, ताकि समाज को नशे के जाल से बचाया जा सके।

