आर एस इंटर कॉलेज में ‘राष्ट्रीय महिला दिवस’ की पूर्व संध्या पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- आर एस इंटर कॉलेज में “सेल्यूट तिरंगा” के तत्वाधान में “राष्ट्रीय महिला दिवस” की पूर्व संध्या के उपलक्ष में एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मंच पर जिला अध्यक्ष आकाश कुमार, कॉलेज के प्रबंधक नरेंद्र बंसल , प्रधानाचार्य दिनेश पाल सिंह ,  प्रवक्ता इंद्रजीत सिंह यादव,  अध्यापिका श्वेता चौहान उपस्थित रहे। मंच संचालन विवेक कुमार त्रिपाठी ने किया, जिसमें सभी वक्ताओं ने महिलाओं के उत्थान और महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रस्तुत करें।

 

इस अवसर पर सैल्यूट तिरंगा के जिला अध्यक्ष आकाश कुमार ने कहा कि राष्ट्रनिर्माण में महिलाओं का योगदान सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि किसी भी व्यक्ति की प्रथम शिक्षक मां होती है जो एक महिला है, जो उनमें अच्छे संस्कार डालती हैं जिनको पाकर उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत होती है और जिससे बो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से राष्ट्रनिर्माण में अपना सहयोग देते हैं, उन्हीं अच्छे संस्कारों की वजह से एक अच्छे और सभ्य समाज की कल्पना संभव हो पाती है, महिलाओं का आज के दौर में देश के प्रत्येक क्षेत्र में योगदान है। इसलिए हम सभी को उनका आदर सम्मान करना चाहिए और उनकी रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है।

तत्पश्चात कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश पाल सिंह तोमर ने महिला के सम्मान में एक मुक्तक पढ़ अपने भाषण को समाप्त किया :-

अबला से साबला हुई देखो नारी आज,

नारी के सहयोग से समृद्ध बना समाज।

कला साहित्य हर क्षेत्र में नारी ने देश का मान बढ़ाया है’

देखो धरती से आकाश तक नया कीर्तिमान बनाया है।

 भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 9 की प्राची गुप्ता ने प्रथम, कक्षा 11 की शिखा ने द्वितीय और कक्षा 9 की अनुष्का ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  प्राची गुप्ता ने

 

क्या हूं मैं, कौन हूं मैं, बस यही सवाल करती हूं मैं

मैं नारी हूं, लाचार हूं ,बेचारी हूं, बस यही जवाब सुनती हूं मैं

 

से अपना भाषण शुरू किया और श्रोताओं की तालियां बटोरी। स्वागत गान कक्षा 7 की भूमि राघव, नैना एवं अंशिका राघव ने किया। इस अवसर पर, अखिलेश श्रीवास्तव, सुरेन्द्र कुमार, भुवनेश बघेल,अरविंद पाल, वी.के त्रिपाठी और शगुन ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहें।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!