उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

प्राचीन अटरिया मेले में माहौल बिगाड़ने की कोशिश-जाने पूरा मामला…

ख़बर शेयर करें -

मंदिर की महंत भाजपा के गुंडों की दबंगई से प्रभावित

प्राचीन अटरिया मेले की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का आरोप

जिला प्रशासन से की शिकायत करवाईं की मांग

रुद्रपुर-(एम सालीम् खान) नगर के प्राचीन अटरिया मेले को धार्मिक सद्भाव और एकता को ठेस पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। लंबे अरसे से लगाने वाले प्राचीन अटरिया मेले में कुछ भाजपा नेता माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। आपकों बता दें कि इस मेले में दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है।यह मेला चैत्र व आषाढ़ के पावन नवरात्र पर आयोजित किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  कुंडेश्वर रोड स्थित समर स्टडी सिटी हॉल के सक्षम व दीपांशी का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन

 

जिसमें दूर दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं।यह श्रद्धालु मां अटरिया मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद मुरादें मांगते हैं। जिला और पुलिस प्रशासन के निर्देशों पर इस मेले का आयोजन किया जाता है। वही प्रशासन के आला अधिकारी इसका निरीक्षण भी किया करते हैं।मेला परिसर में पुलिस चौकी भी बनाई जाती है। ताकि उच्चको से सख़्ती से निपटा जा सके। लेकिन अब यह मेला भाजपा के कुछ छुट भाईयों की राजनीति का आंखडा बन चुका है। जिससे महंत भी सकतें में है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चुनाव से पहले अखाड़ा बना एमबीपीजी कॉलेज, छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.......

 

दर असल यह पूरा मामला अटरिया मेले में आयोजित इफ्तार पार्टी को लेकर खडा किया गया। बीते दिनों मेला प्रबधक कमेटी ने अपनी ओर से रोजदारों का रोजा इफ्तार कराया, जिसके बाद भाजपा के कुछ छुट भाईयों नेताओं ने बाखेडा खड़ा कर दिया।अटरिया मेले की महंत माता पुष्पा देवी ने एस डी एम प्रत्यूष सिंह को संबोधित ज्ञापन सौंपकर उसमें कहा कि भाजपा नेता राधेश शर्मा व उसके कुछ गुर्गे स्वयं को पत्रकार बता कर मेला परिसर में आकर दुकानदारों को परेशान करते हैं

और उल्टे सीधे बयान कर मेले की शांति व्यवस्था को ध्वस्त करने का प्रयास कर रहे हैं। महंत का कहना है कि राधेश शर्मा और उसके साथी मेल में गुंडागर्दी करते हैं। उन्होंने कहा कि वह सरकारी जमीन को खुद का बता कर कहते हैं कि उनके पास इस जमीन की रजिस्ट्री है। वही वह लोगों को भड़कने का काम किया करते हैं। वही उन्होंने राधेश शर्मा और उनके साथियों पर अवैध वसूली का आरोप भी लगाया है।एस डी एम प्रत्यूष सिंह और मेला मजिस्ट्रेट ने इस मामले में संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply