उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

खटीमा बैंक लूटकांड अधर में दिनदहाड़े दुकान में घुसकर लाखो की लूट…

ख़बर शेयर करें -

पुलिस को चुनौती दे रहे बेखौफ शातिर बदमाश

सप्ताह भर में लूट की दो घटनाओं से दहशत में ऊधम सिंह नगर

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) बाजपुर खटीमा में हुए बैक लूटकांड के मामले अभी पुलिस के हाथ खाली हैं। वही एक ओर हुई लूट की घटना से जनपद ऊधम सिंह दहशत में आ गया है। जिले में बैखौफ बदमाश लगातार ऊधम सिंह नगर पुलिस को चुनौती दे रहे। ताज़ा मामले के मुताबिक बाजपुर के गोयल इंटरप्राइजेज की दुकान पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दे दिया।यह बदमाश चेहरे पर नक़ाब पहने हुए थे। जिससे इनकी पहचान मुश्किल हो गई है।

 

तमंचे के बल पर इन तीन बदमाशों ने दुकान से दो लाख रुपए का कैश लूट लिया। मामले की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस इन लूटेरों की तलाश में जुट गई है। इनकी तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई है। वही इन पुलिस टीमों ने बैखौफ बदमाशों की धरपकड़ तेज कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। बाजपुर क्षेत्र अंतर्गत संजय कालोनी वार्ड नंबर 7 में जतिन गोयल की गोयल इंटरप्राइजेज के नाम से दुकान संचालित है। जतिन के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश उसकी दुकान पर पहुंचे और वहां मौजूद मां ईकम गोयल के साथ मारपीट शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बेस अस्पताल में स्वास्थ्य जांच की नई दरें जल्द होंगी लागू.....

 

बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने तमंचा और अन्य घातक हथियार से हमला कर दुकान में रखे दो लाख रुपए लूट लिए, और भाग खड़े हुए। घटना के समय दुकान पर नौकर मौजूद नहीं था। इस मामले की सूचना बाजपुर कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस टीम के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर वंदना वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने सारे मामले की जानकारी ली। वही मौके पर पहुंचे काशीपुर के अपर पुलिस अधीक्षक चन्दमोहन सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक अपराध हरीश वर्मा आदि भी पुलिस के आला अधिकारियों एवं एस ओ जी टीम बाजपुर के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने भी घटना से संबंधित जानकारी प्राप्त की और कालौनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर में मनाया गया शिक्षक दिवस……..

 

पुलिस सीसीटीवी कैमरे के जरिए बदमाशों की पहचान के प्रयास कर रही है। पुलिस ने जतिन की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एक सप्ताह में दो बार हुई लूट की घटना जिले में बैखौफ बदमाशों ने फिर एक बार ऊधम सिंह नगर पुलिस को चुनौती दी है। इससे पूर्व खटीमा क्षेत्र के बैक आफ बड़ौदा में बदमाशों ने बैक स्टाफ को लाकर कक्ष में बंधक बनाकर बैंक में लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था।इस मामले भी ऊधम सिंह नगर पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस और एसओजी की टीमें बैक लूटकांड में शामिल आरोपियों की खोजबीन कर रही है। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथों कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। वही अब बाजपुर में दिनदहाड़े दो लाख रुपए की हुई लूट ने पुलिस को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया। कानून व्यवस्था को ध्वस्त करने वाले बैखौफ बदमाश लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।

Leave a Reply