उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

लालकुआँ नगर पंचायत का एक और बड़ा काला कारनामा “बड़े कब्जेदारों पर मेहरबान प्रशासन……

ख़बर शेयर करें -

लालकुआँ- लालकुआँ नगर पंचायत वार्ड नम्बर तीन निवासी दलित परिवार भुगत रहा पूर्व चैयरमेन की गलती की सजा” दलित परिवार का अनन फनन में नगर पंचायत प्रशासन ने निरस्त किया भवनकर”लगभग तीस वर्षों से अधिक समय से निवास कर रहा है दलित परिवार लालकुआँ नगर पंचायत के तत्कालीन पूर्व चैयरमेन एंव पूर्व अधिशासी अधिकारी के कार्यकाल में लागू हुआ था दलित परिवार का भवनकर,जिसे अवैध मानकर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल सिंह ने किया

 

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा पर दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया……

निरस्त” प्रशासन ने बताया दलित परिवार को अवैध कब्जेदार”जबकि नगर में कई और है सरकारी भूमि पर कब्ज़ेदार। वर्तमान में लालकुआँ नगर पंचायत में  तैनात कई कर्मचारी ही बैठे है नगर पंचायत सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा जमाये”अपनों पर मेहरबान नगर प्रशासन”अपनों पर रहम गैरों पे सितम जैसी कहवत को सिद्ध कर रहा नगर पंचायत प्रशासन नगर पंचायत प्रशासन की एक तरफा कार्रवाई को लेकर दलित संगठनों में भारी आक्रोश”दलित संगठन के पदाधिकारी करेंगे जल्द ही उक्त मामले को लेकर बैठक”

यह भी पढ़ें 👉  बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ यूनियन गाजियाबाद में किया एक आम सभा का आयोजन…….

 

पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की रखेंगे मांग”तथा दोषी अधिकारी एंव शामिल जनप्रतिनिधि पर भी करेंगे कार्रवाई की मांग। सरकारी भूमि पर कैसे जारी हुआ भवनकर कौन देगा जबाब, कौन है दोषी, अखिर क्यों मोटीपकड़ रखने वाले रसूखदार को बचाने में लगा नगर पंचायत प्रशासन।

Leave a Reply