उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी-रकसिया नाले का अजय भट्ट ने किया निरीक्षण,नाले ने मचाई थी काफी तबाही…….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया रकसिया नाले का निरीक्षण,रकसिया नाले ने मचाई थी काफी तबाही…….

हल्द्वानी-(आरिश सिद्दीकी)  केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रकसिया नाले का निरीक्षण किया, रकसिया नाले ने इस बार हल्द्वानी में काफ़ी तबाही मचाई जिसको देखते हुए अजय भट्ट ने एसडीएम,

सिचाई विभाग के अधिकारियों से रकसिया नाले के बारे में जानकारी ली, अजय भट्ट ने कहा की नाले के तेज़ बहाव क़ी दृष्टि से तत्काल सुरक्षात्मक कार्य किया जाना आवश्यक हैं,

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने कस्बा श्रीनगर में आमजन में सुरक्षा की भावना प्रबल करने एवं सौहार्दपूर्ण माहौल कायम करने हेतु निकाला फ्लैग मार्च......

नाले के तेज बहाव को देखते हुए आबादी के किनारे कटाव वाली जगह पर प्रोटेक्शन वर्क पर प्लान किया जा रहा है जिससे कटाव को रोका जा सके और पानी का रुख आबादी की तरफ कम से कम हो,फिलहाल नाले का बहाव कम है जिसको देखते हुए डी सेलटिंग का काम कराया जा रहा है,

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने जिलाधिकारी नैनीताल को लिखा पत्र……

बरसात का मौसम निकल जाने के बाद नाले पर सुरक्षा की दृष्टि से प्रोटेक्शन वर्क शुरू करा दिया जाएगा,अजय भट्ट ने कहा कि जिन जगहों पर नाली की वजह से काफी नुकसान हुआ है

यह भी पढ़ें 👉  ध्वजपूजन के साथ विधिवत श्री रामलीला  की लालकुआं में रिहर्सल हुई शुरू……

वहां के लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से कहीं अन्यत्र शिफ्ट किया जाना बहुत जरूरी है, क्योंकि बारिश के चलते नाले का बहाव तेज हो सकता है इसलिए फिलहाल प्राथमिकता के तौर पर नाले के रुख को बीचो-बीच करने की कोशिश की जा रही है…

Leave a Reply