कालादुंगी-(जुबैर आलम ) अंकिता भंडारी केस के बाद उत्तराखंड में अब शासन और प्रशासन हरकत में आया है उत्तराखंड के रिजॉर्ट और होटलो की चेकिंग की जा रही है जिस रिजॉर्ट या होटल मे अनियमता पाई जा रही है उसे सीज कर दिया जा रहा है अभी दो दिन पूर्व हीं जिला अधिकारी नैनीताल के निर्देश अनुसार एक , रिजॉर्ट को, अनियमितताएं पाए जाने की वजह से ,उप जिला अधिकारी महोदय कालाढूंगी रेखा कोहली ने सीज,कर दिया था,
बीते दिन होटल और , रिजॉर्ट में,अनियमितताएं पाए जाने पर विभाग एवं पर्यटन विभाग की टीम ने तहसील कालाढूंगी , उप जिलाधिकारी महोदय रेखा कोहली के नेतृत्व में क्षेत्र , कालाढूंगी के अंतर्गत , होटल एव रिजॉर्ट , का निरीक्षण किया गया ,
निरीक्षण के दौरान बेलपराओ ,स्थित लोहाघाट होटल,एवं रिजॉर्ट बरार होटल को , अनियमितताएं पाए जाने पर , न आने वाले आदेशों तक सीज कर दिया गया है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें