ज़रा हटके देश-विदेश

मुसेवाला की हत्या के बाद सलमान खान को मिली धमकी में तीन की हुई गिरफ्तारी…..

ख़बर शेयर करें -

काले हिरण केस में भी लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को धमकी दी थी

गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की दर्दनाक मौत के बाद खबरें आ रही थीं कि लॉरेंस बिश्नोई का अगला टारगेट सलमान खान हैं. इसी के नाते अब पुलिस की एक टीम की नजर लॉरेंस बिश्नोई और बिश्नोई गैंग के ऊपर भी है. बहरहाल, सलमान खान अभी पूरी तरह पुलिस की निगरानी में हैं, इसी के नाते कोई उनका बाल भी बांका नहीं कर सकता

 

वहीं बांद्रा पुलिस भी मामले की तहकीकात में जुटी

इस मामले में मुंबई पुलिस का कहना है कि बांद्रा पुलिस भी इस मामले की तहकीकात में लगी हुई है. जांच के दौरान उन्होंने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है. जिसके बाद आगे की जांच अभी जारी है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान को धमकी मिले पत्र के बाद अब दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई से भी पूछताछ शुरू कर दी है.

 

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी है। बता दें कि सलमान खान को खत के ज़रिए धमकी मिली है। धमकी भरा खत उनके पिता को मिला है। इस से पहले भी कई दफा सलमान खान को हत्या की धमकी मिल चुकी है, और कई बार उन्हें मारने की भी कोशिश हो चुकी है। दरअसल एक्टर सलमान खान के पिता को एक खत मिला है जिसमें सलमान का हाल सिद्धू मूसे वाला जैसा करने की बात की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा बच्चों के बीच पहुंचकर बच्चों को पिज्जा इटालियन लेकर मनाया गया बाल दिवस……

 

इस लेटर में पंजाब के जाने-माने सिंगर सिद्धू मूसेवाला का भी जिक्र किया गया है। लेटर में लिखा हुआ है कि उनकी तरह ही सलमान खान को भी मौत के घाट उतार दिया जाएगा। लेटर सामने आते ही महाराष्ट्र गृह मंत्रालय ने अपना फैसला सुनाया और कुछ देर पहले ही मुंबई पुलिस सलमान खान के घर पहुंची है।

 

आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान को धमकी भरा लेटर मिलने से पूरे बॉलीवुड में हलचल मच गई है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक, सभी लोग सलमान खान को लेकर काफी चिंतित हैं। पुलिस भी अब इस मामले में अलर्ट मोड में है और पूरे मामले में संजीदगी से जांच कर रही है।  मुंबई पुलिस की टीम सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची है।

यह भी पढ़ें 👉  सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कनिष्ठ और द्वितीय दिवस पर सम्पन्न हुई वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताएं……

 

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को मिली धमकी के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक्शन ले लिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने धमकी मामले में सोमवार को नवी मुंबई से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों आरोपी नवी मुंबई के वाशी में रहते थे. तीनों आरोपियों में रजत जाट, सुमित बिठोडी और अमित छोटा ने चिट्ठी लिखकर अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा पत्र भेजा था. सलीम खान और सलमान खान को मिले इस लेटर में लिखा था कि उनका हाल भी सिद्धू मूसेवाला जैसा ही होगा. फिलहाल, इन तीनों आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और इनसे पूछताछ जारी है. आपको बता दें कि सलमान खान की सुरक्षा को मद्देनजर मुंबई पुलिस एक्टर के घर पर मौजूद है. वहीं, महाराष्ट्र के गृह विभाग ने भी सलमान खान और उनके पिता सलीम खान की सुरक्षा को बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसी के साथ, अब सलमान खान और उनके पिता पुलिस की निगरानी में हैं.

यह भी पढ़ें 👉  गहरी खाई में गिरे बाइक सवार घायलों के लिए पुलिस बनी संकट मोचन…..

 

वहीं, दूसरी ओर बात करें सलीम खान को मिले धमकी भरी चिट्ठी की तो पुलिस का कहना है कि ये चिट्ठी एक्टर को बेंच पर रखी मिली थी. रोज सुबह की तरह सलीम खान जॉगिंग के बाद जिस जगह पर बैठते हैं ये चिट्ठी भी वहीं रखी मिली थी. जिस वक्त ये लेटर उनके हाथ लगा उस वक्त सुबह के साढ़े सात से आठ बजे के बीच मिली थी. जिसमें उन्होंने अपने और बेटे सलमान के खिलाफ जान से मारने की धमकी पढ़ी.

Leave a Reply