उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

तीन दिवसीय सत्संग का हुआ समापन बाबा फूलसंद वाले….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-काशीपुर में गुरुवार को  एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा मंत्र के ऋषि सत्पुरुष बाबा फुलसंद बालों के तीन दिवसीय दिव्य सत्संग के अंतिम दिन विजेंद्र पाल सिंह और कंचन पुष्कर के द्वारा पुष्प वर्षा ब फूल माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर बाबा श्री का भव्य स्वागत किया गया l
तदोपरांत सत्पुरुष बाबा फंदे वालों ने अपने अनुयायियों के अलावा समस्त धर्म प्रेमियों से एक ही ईश्वर की आराधना उपासना करने को कहा l काशीपुर राम लीला मैदान में चल रहे तीन दिवसीय सत्संग समारोह में उन्होंने कहा कि अपने धर्म की रक्षा हेतु अपने राष्ट्र को उच्चता में ले जाने का हर संभव प्रयास करते रहें

 

बाबा जी ने फरमाया कि परमेश्वर पर भरोसा करने वाले लोग कभी नाकाम नहीं होते फूल खुशबू से, चांद रोशनी से ,और इंसान अच्छे आचरण से पहचाना जाता है l जब आदमी ज्ञान अर्जित करता है तो वह ज्ञानी होता है जब वह दर्शाता है कि वह ज्ञानी हो गया तो वह मूर्ख बन जाता है l जो व्यक्ति हर वक्त ईश्वर का स्मरण करता रहता है वह हर प्रकार की बुराई से बचा रहता है अच्छा मित्र परमेश्वर की तरफ से मिला हुआ उपहार है जो नसीब वालों को ही मिलता है खूबसूरत वह है जो खूबसूरत कार्य करता है l दुनिया की सबसे बड़ी गरीबी वेअक्ली है जिसका चरित्र मजबूत होता है उसे दुनिया की कोई ताकत गिरा नहीं सकती , गुस्सा बेवकूफी से शुरू होकर शर्मिंदगी पर खत्म होता है सत्पुरुष बाबा फुलसंदे वालों के प्रवचन के बाद

यह भी पढ़ें 👉  सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर चुघ ने सोंपा डीएम को ज्ञापन…..

एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा मंत्र के ऋषि सत्पुरुष बाबा फुलसंद बालों के तीन दिवसीय दिव्य सत्संग के अंतिम दिन भी पुष्प वर्षा ब फूल माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर बाबा श्री का भव्य स्वागत किया गया l
तदोपरांत सत्पुरुष बाबा फंदे वालों ने अपने अनुयायियों के अलावा समस्त धर्म प्रेमियों से एक ही ईश्वर की आराधना उपासना करने को कहा l काशीपुर राम लीला मैदान में चल रहे तीन दिवसीय सत्संग समारोह में उन्होंने कहा कि अपने धर्म की रक्षा हेतु अपने राष्ट्र को उच्चता में ले जाने का हर संभव प्रयास करते रहें ।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने 14 किलोमीटर नीलकंठ मंदिर से बाघखाल तक पैदल मार्ग पर व्यवस्थाओं का लिया जाएगा.......

बाबा जी ने फरमाया कि परमेश्वर पर भरोसा करने वाले लोग कभी नाकाम नहीं होते फूल खुशबू से, चांद रोशनी से ,और इंसान अच्छे आचरण से पहचाना जाता है l जब आदमी ज्ञान अर्जित करता है तो वह ज्ञानी होता है जब वह दर्शाता है कि वह ज्ञानी हो गया तो वह मूर्ख बन जाता है l जो व्यक्ति हर वक्त ईश्वर का स्मरण करता रहता है वह हर प्रकार की बुराई से बचा रहता है अच्छा मित्र परमेश्वर की तरफ से मिला हुआ उपहार है जो नसीब वालों को ही मिलता है खूबसूरत वह है जो खूबसूरत कार्य करता है l दुनिया की सबसे बड़ी गरीबी वेअक्ली है जिसका चरित्र मजबूत होता है उसे दुनिया की कोई ताकत गिरा नहीं सकती , गुस्सा बेवकूफी से शुरू होकर शर्मिंदगी पर खत्म होता है

यह भी पढ़ें 👉  चुघ ने की खाद्य मंत्री से राशन डिपो बढ़ाने की मांग…….

 

सत्पुरुष बाबा फुलसंदे वालों के प्रवचन के बाद परमपिता परमेश्वर की आरती हुई उसके बाद सच्चे गुरु की आरती फिर सैकड़ों लोगों का नाम दान मंत्र दीक्षा संस्कार हुआ l इस अवसर पर प्रदीप मिश्रा , विजेंद्र पाल सिंह ,मनोज चौधरी ,राजेंद्र सिंह ,राजीव राठी ,ऋषि पाल चौधरी, वीरमति राठी, मुकेश चौधरी, प्रवेश राठी संघमित्रा शशि चौधरी कंचन पुष्कर वीरमादेवी मटरू लाल पुष्कर सरिता सहित सैकड़ों सत्संगी के धर्म प्रेमी जन मौजूद थे परमेश्वर की आरती हुई उसके बाद सच्चे गुरु की आरती फिर सैकड़ों लोगों का नाम दान मंत्र दीक्षा संस्कार हुआ l इस अवसर पर प्रदीप मिश्रा , विजेंद्र पाल सिंह ,मनोज चौधरी ,राजेंद्र सिंह ,राजीव राठी ,ऋषि पाल चौधरी, वीरमति राठी, मुकेश चौधरी, प्रवेश राठी संघमित्रा शशि चौधरी कंचन पुष्कर वीरमादेवी मटरू लाल पुष्कर सरिता सहित सैकड़ों सत्संगी के धर्म प्रेमी जन मौजूद थे।

Leave a Reply