हल्द्वानी। (शेर अफगन) जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है सभी उम्मीदवार घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए आशीर्वाद ले रहे हैं। इसी क्रम में हल्द्वानी वार्ड 17 से प्रत्याशी एडवोकेट हिमांशु जोशी ने घर-घर जाकर जनता से आशीर्वाद लिया व अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करी।
एडवोकेट हिमांशु जोशी ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ वार्ड 17 में जनसंपर्क कर जनता से आने वाली 23 जनवरी को बल्ला के निशान पर मोहर लगाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
वार्ड 17 से प्रत्याशी एडवोकेट हिमांशु जोशी के कार्यालय का हीरानगर में शुभांरभ किया। उन्होंने कहा कि कार्यालय खुल जाने के बाद यहीं पर विधिवत रणनीति को अंजाम दिया जायेगा। रविवार को हिमांशु जोशी ने बताया कि वे व्यवस्था में परिवर्तन के लिए चुनाव लड़ने आये हैं न कि राजनीति को व्यवसाय बनाने। उनका कहना था कि आज अनेक लोग सियासत को अपना व्यवसाय बनाने में तुले हैं। उन्होंने कहा कि नशा उन्मूलन, वार्ड की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है।