उत्तराखण्ड गाजियाबाद ज़रा हटके

2023 टी 20 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच….

ख़बर शेयर करें -

गाजियाबाद- देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन  (राष्ट्रीय पंजीकृत) संगठन 2023 टी 20   क्रिकेट लीग रोमांचक दौर में पहुँच गया है. अभी तक 11 टीम अंतिम 16 में प्रवेश कर चुकी हैं. लीग के चार मैच आज दिनांक 21.10.2023 को विनय मार्ग चाणक्य पुरी दिल्ली क्रिकेट ग्राउंड मैं खेले गये. लीग का आठवाँ मैच पहाड़ बॉयज़ और रानीखेत एक्सप्रेस के बीच खेला गया.

रानीखेत एक्सप्रेस ने टॉस जीत कर पहाड़ बॉयज़ को बल्लेबाज़ी के लिये आमंत्रित किया. पहाड़ बॉयज़ ने मोहित रावत के उत्कृष्ट 82 रनों के बदोलत 7 विकेट के नुक़सान पर 251 रन का विशाल स्कोर बनाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए रानीखेत एक्सप्रेस बुरी तरह लड़खड़ा कर 46 रन पर सिमट कर मैच हार गई. अपनी उच्चकोटी की बल्लेबाज़ी के कारण मोहित रावत मैन ऑफ़ द मैच घोषित किए गए. आनंद सिंह ने अपनी जुझारू गेंदबाज़ी मैं 2 विकेट ले कर फाइटर ऑफ़ द मैच का ख़िताब हांसिल किया.

वीरेंद्र बिष्ट जी राष्ट्रीय स्पोर्ट्स सलाहकार ने विजेताओं को ट्रॉफ़ी दे कर सम्मानित किया. आज श्री राजेन्द्र सजवाण जी (अंतर्राष्ट्रीय खेल पत्रकार) व श्री रवीन्द्र सिंह रावत जी (भूतपूर्व फुटबॉल खिलाड़ी गढ़वाल हीरोज़ और वर्तमान मैं फुटबॉल कोच) ने अपनी गरिमामई उपस्थिति से इस टूर्नामेंट की गरिमा बढ़ाईं आज के दूसरे लीग मैच मैं उत्तराखण्ड वेटनर्स और जैगुआर क्रिकेट क्लब के बीच ज़बरदस्त संघर्ष देखने को मिला. टॉस जीत कर पहले खेलते हुए उत्तराखण्ड वेटनर्स ने 180/4 रन बना कर जैगुआर क्रिकेट क्लब को 162/8 रन पर रोक कर मैच जीत लिया

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बनभूलपुरा मामले में सुप्रीम कोर्ट में हुई यह सुनवाई, लोगो ने कहा….....

गौरव रावत 40 बॉल पर 78 रन बना कर मैन ऑफ द मैच के हक़दार बने 44 रन की पारी खेल जैगुआर क्रिकेट क्लब के सोनू अधिकारी फाइटर ऑफ़ द मैच बने. मैन ऑफ़ द मैच और फाइटर ऑफ़ द मैच की ट्रॉफी वीर गौरव सेनानी गढ़वाल राइफल के सदस्य श्री धीरज रावत जी और श्री दिगंबर रावत जी ने प्रदान की.आज का तीसरा मैच जी.जी.सी. क्लब और स्कालर्स अकैडमी के बीच खेला गया.

पहले खेलते हुए जी.जी.सी. क्लब की पूरी टीम 20वें ओवर मैं 105 रन पर सिमट गई. स्कॉलर अकैडमी, कोटद्वार ने मैच 11.5 ओवर मैं 8 विकेट खो कर मैच जीत लिया. सारांश चौहान ने मैच में 14 रन दे कर 4 विकेट लिए और मैन ऑफ मैच चुने गए. अजय मंडोलिया विकेट ले कर फाइटर ऑफ़ द मैच चुने गए.चौथा मैच किंग्स इलेवन उत्तराखण्ड और जय माँ बूंगी देवी हल्दूखाल के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए किंग्स इलेवन उत्तराखण्ड की टीम 150 रन बना ऑल आउट हो गई.

जवाब में जय माँ बूँगी देवी की टीम के रमेश जी की घातक गेंदबाज़ी से केवल 130/9 रन बना कर मैच हार गई. रमेश को 4 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया. भरत को फाइटर ऑफ़ द मैच चुना गया. वीर गौरव सेनानी गढ़वाल राइफल के सदस्य श्री अजीत सिंह नेगी जी ने मैन ऑफ़ द मैच की ट्रॉफी विजेता को प्रदान की फाउंडेशन की टीम की अथक मेहनत के कारण अभी तक सभी मैच बड़ी सफलता और शांतिपूर्वक पूर्ण हो रहे हैं. टीम की एकज़ुटता अध्यक्ष अर्जुन कंडारी जी के नेतृत्व मैं देखते ही बनती है.

यह भी पढ़ें 👉  विधायक शिव अरोरा के आश्वासन के बाद रुद्रपुर महाविद्यालय की तालेबंदी कर रहे छात्र- छात्राओं का धरना हुआ समाप्त......

राष्ट्रीय संघटन प्रभारी श्री अनिल सिंह रौथाण ने फाउंडेशन की भविष्य की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला. श्री दरवान सिंह रावत जी, श्री अशोक रावत जी (राष्ट्रीय प्रभारी स्कोरिंग), श्री बालम सिंह रावत, डबल सिंह इत्यादि सदस्य लगातार व्यवस्था बनाने मैं व्यस्त रहे.देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन  (राष्ट्रीय पंजीकृत) द्वारा आयोजित 2023 टी- 20 क्रिकेट लीग डके 12-13वें मैच आज दिनांक 22-10-2023 को विनय मार्ग चाणक्य पुरी दिल्ली क्रिकेट ग्राउंड मे खेले गये।

 

आज का पहला मैच बंटी स्टार क्लब और तल्ला जौहर कल्याण फाउंडेशन के बीच खेला गया।पहले खेलते हुए बंटी स्टार क्लब ने निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट खो कर 184 रन बनाये।इसके जवाब में तल्ला जौहर कल्याण फाउंडेशन 110 रन पर ऑल आउट हो कर यह मैच हार गई।बंटी स्टार क्लब के ख़ज़ान चंद ने अपने खेल से मैन ऑफ द मैच का ख़िताब जीता। उन्हे प्रसिद्ध उत्तराखंडी फ़िल्म निर्माता, निर्देशक और कलाकार  महेश प्रकाश ने ट्रॉफी दी।तल्ला जौहर कल्याण फाउंडेशन की एक मात्र उपलब्धि गोविंद मेहता का ऑल राउंडर खेल रहा।उन्हें फाइटर ऑफ द मैच चुना गया।

 

राजेन्द्र हांडा जी ने उन्हें ट्रॉफी दी।आज के लीग मैचों के बीच प्रसिद्ध उत्तराखंडी फ़िल्म निर्माता, निर्देशक और कलाकार  महेश प्रकाश जी ने अपनी आगामी हिन्दी फ़िल्म Welcome to Uttarakhand – Let’s explore Uttarakhand का फाउंडेशन के मंच से प्रमोशन किया। महेश प्रकाश ने फिल्म के बारे में घोषणा की कि फ़िल्म के आरंभ में देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन (राष्ट्रीय पंजीकृत) का लोगो दिखाया जाएगा।आज के मुख्य अतिथि गढ़वाल हितेषणी सभा (पंजीकृत) के अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट जी थे।देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन ने ग्राउंड में अजय सिंह बिष्ट जी का जन्मदिन धूमधाम से केक काट कर मनाया।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम उदयराज सिंह ने किया ट्रांचिगं ग्रांउड में लिगेसीवेस्ट ट्रिटमेंट का स्थलीय निरीक्षण......

 

उन्होंने  देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन की पूरी टीम को गढ़वाल हितेषणी सभा (पंजीकृत) के शताब्दी समारोह में 29 अक्तूबर को आमंत्रित किया।बिष्ट जी ने शताब्दी समारोह के कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा फाउंडेशन के मंच मे सभी के समक्ष साझा की। आज का दूसरा मैच माँ गर्जिया स्पोर्ट्स क्लब और यू.के. स्पार्टन्स के बीच खेला गया।माँ गार्जिया स्पोर्ट्स क्लब ने पहले खेलते हुए 17.2 ओवर्स मे 123 रन बना कर ऑल आउट हो गई। यू.के. स्पार्टन्स ने   कड़े मुक़ाबले में 9 विकेट खो कर लक्ष्य पूरा कर रोमांचित जीत हांसिल की।मैन ऑफ़ द मैच भूपेन्द्र सिंह बोरा रहे।

 

उन्हें  मोहन सिंह चौधरी जी ने ट्रॉफी भेंट की।विकास रावत फाइटर ऑफ़ द मैच घोषित किए गए।उन्हें  अनिल मयाल जी ने ट्रॉफी दी।फाउंडेशन टीम की अथक मेहनत के कारण अभी तक सभी मैच बड़ी सफलता और शांतिपूर्वक पूर्ण हो रहे है। टीम की एकज़ुटता अध्यक्ष अर्जुन कंडारी जी के नेतृत्व मे देखते ही बनती है।राष्ट्रीय संगठन प्रभारी अनिल सिंह रौथाण बड़ी तत्परता से सभी इंतज़ामों को देखते हैं।इस तरह आज तक 13 टीमों ने अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया है।

Leave a Reply