कोटद्वार- जैव प्रौद्योगिकी ,जंतु विज्ञान ,रसायन विज्ञान तथा भौतिक विज्ञान के संयुक्त प्रयास से एक दिवसीय कार्यशाला “चरक मृदा” जैविक खाद (वर्मी कंपोस्ट ) का आयोजन किया गया l इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार , वनस्पति विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर एम डी कुशवाहा , बी.एड विभाग के प्रोफ़ेसर रमेश चौहान ,रसायन विज्ञान विभाग के प्रोफेसर अभिषेक गोयल एवं जंतु विज्ञान विभाग के प्रोफेसर आदेश कुमार के द्वारा जैवीय अघटय पदार्थ पदार्थ एवं केंचुए (अर्थवर्म )को अपने हाथों से खाद के लिए बनाए गए पिट में डालकर शुरुआत की l
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने छात्र-छात्राओं को जैविक खाद के महत्व एवं इसे रोजगार से जोड़कर इसका महत्व बताया l कार्यशाला को संबोधित करते हुए वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर एम डी कुशवाहा ने जैविक खाद के विभिन्न उपयोग एवं महत्व पर प्रकाश डाला l बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रमेश चौहान ने महाविद्यालय द्वारा निर्मित वर्मिकम्पोस्ट का नाम महर्षि चरक के नाम पर “चरकमृदा “रखने का सुझाव दिया और समस्त टीम को शुभकामना दी.इस अवसर पर जंतु विज्ञान विभाग के प्रोफेसर आदेश कुमार ने जैविक खाद पर अपने विचार साझा किया l इस अवसर पर रसायन विज्ञान विभाग के प्रोफेसर अभिषेक गोयल ने जैविक खाद को मशरूम से संबंधित रोजगार परख योजनाओं से जोड़कर बताया l
इस अवसर पर कार्यशाला की संयोजिका डॉक्टर सुनीता नेगी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए वर्मी कंपोस्ट की उपयोगिता एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला और यह भी बताया कि वर्मी कंपोस्ट को अपनाकर कम लागत में अधिक लाभ पा सकते हैं और यह घर बैठे ही रोजगार का अच्छा माध्यम साबित हो सकता है एवं महाविद्यालय द्वारा निर्मित “चरक मृदा” के निर्माण के विषय में जानकारी दी l कार्यशाला के सहसंयोजक एवं रसायन विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर सुरेश कुमार ने चरक मृदा (वर्मी कंपोस्ट ) के निर्माण में उपयोग होने वाली विभिन्न वैज्ञानिक पद्धतियों एवं विधियो को विस्तार से विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक रूप से कराया l
साथ ही कार्यशाला चरक मृदा को वृहत मात्रा में बनाकर भारत को आत्मनिर्भर कैसे बनाया जा सकता है ,को बताया l इस अवसर पर डा प्रवीण जोशी, डॉ डीएस चौहान ,डॉ सरिता चौहान ,डॉ हरीश प्रजापति ,श्री विमल त्यागी तथा महाविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर विषयों के लगभग साठ विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया.
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें