कोटद्वार- आदिशंकरा विद्यालय भारती देवी एजुकेशन फाऊंडेशन वार्ड नंबर 39 पूर्वी झंडी चौड दिव्यांग विद्यालय में बैठक का आयोजन किया गया बैठक में विदेशी मेहमानों का स्वागत किया गया जैसे की लगभग 3 साल पहले कमलेश कुमार ने यहां दिव्यांग स्कूल किराए के कमरों में इन्होंने चलाया उसके बाद इन्होंने स्वयं लगभग चार विश्वा जमीन खरीदी उस पर एक टीन सेट बनाया इस स्कूल में क्षेत्र के 37 दिव्यांग बच्चों पढ़ाई कर रहे हैं
वार्ड नंबर 37 के पार्षद सुखपाल शाह ने कहा सरकार द्वारा अभी तक कोई भी सहायता इस नेक कार्य के लिए फेडरेशन को नहीं दी गई जब आज सात समुद्र पार करके Jimmy and Lily of Builds School Foundation California USA अमेरिका से जेमी और लिली दोनों दंपति इस दिव्यांग स्कूल को देखने के लिए आए तथा दिव्यांग स्कूल का विजिट किया 2 घंटा इस स्कूल में बताएं तथा कहां की जिस तरह से कमलेश कुमार इन दिव्यांग बच्चों की देखरेख कर रहे हैं
वह बहुत बधाई के पात्र हैं इससे पहले पिछले वर्ष नीदरलैंड मैक्सिक जापान के लोग यहां पर आ चुके हैं इस अवसर पर फाउंडेशन के MD कमलेश कुमार स्कूल स्टाफ ने उन मेहमानों का फूल माला पहना कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया इस अवसर पर पार्षद सुखपाल शाह पार्षद राकेश बिष्ट MKVN एमडी प्रकाश कोठारी शोभा रावत विवेक लेखेड़ा को फाउंडेशन को सहयोग के लिए MD कमलेश कुमार व विदेशी मेहमानों द्वारा सम्मान पत्र 2023 दिया गया इस अवसर पर हरि सिंह रावत स्कूल टीचर रिनी लाखेड़ा नेहा जदली मेघा तथा स्कूल के समस्त बच्चे उपस्थित थे।






लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें







