उत्तराखण्ड ज़रा हटके पिथौरागढ़

मातम में बदला नए साल का जश्न, गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत और पांच घायल….

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़- पिथौरागढ़ में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। नए साल का जश्न मनाने के लिए लखनऊ से मुनस्यारी जा रहे पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक महिला पर्यटक की मौत हो गई जबकि पांच पर्यटक घायल हो गए हैं। नए साल का जश्न मनाने मुनस्यारी जा रहे लखनऊ के पर्यटकों की कार मदकोट के समीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।

इस दुर्घटना में एक महिला पर्यटक की मौत हो गई जबकि पांच पर्यटक घायल हो गए। पांचों को 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। रविवार रात लगभग 11:50 बजे मुनस्यारी को जा रही एक कार यूपी-32 एनवी-0480 क्रेटा फगुवा मदकोट के पास तीव्र मोड़ में दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण खाई में गिर गई। 112 नंबर से मुनस्यारी पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी गई।

सूचना मिलने के बाद मुनस्यारी पुलिस जब मौके पर पहुंची तो एक महिला पर्यटक प्रतिमा कुबाहा (28) निवासी लखनऊ की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि पांच पर्यटक आस्था अवस्थी (23), आकांक्षा (24), सबिता (24), प्रिया (29) और अनुराग निवासी लखनऊ घायल हो गए।

सभी घायल पर्यटकों को रात में ही पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए पिथौरागढ़ भेजा। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतका के परिजनों को दे दी है। मुनस्यारी थाना पुलिस के अनुसार अभी तक मृतका के परिजन नहीं पहुचे हैं उनके पहुंचने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा से क्षतिग्रस्त कोटद्वार स्थित मालन नदी पुल के पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा लेने पहुंचे  जिलाधिकारी आशीष चौहान…..

Leave a Reply