Breaking News

लालकुआँका होगा चोमुखी विकास, हॉस्पिटल से ले कर अची शिक्षा के लिए उठाउंगी ठोस कदम- डॉ अस्मिता मिश्रा…. अगली बार मिलो तो गले में होना चाहिए गोल्ड मेडल : रेखा आर्या….. भाजपा करती है हिन्दुत्व की रक्षा और कांग्रेस करती है तुष्टीकरण की राजनीति: विकास शर्मा….. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने जनसंपर्क कर  मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा और पार्षद प्रत्याशी पवन राणा के लिए वोट मांगे ….. रुद्रपुर मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा  मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस बार भी भाजपा हैट्रिक बनाने जा रही है….. उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोटियाल ने मेयर पतासी संदीप सहगल के पक्ष में मांगे वोट….

इग्‍नू में जुलाई 2024 सत्र में ऑनलाइन/ प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2024 तक विस्तारित……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- इग्नू में जुलाई 2024  सत्र में प्रमाणपत्र तथा सेमेस्टर  आधारित  कार्यक्रमों को छोड़कर ऑनलाइन तथा ओडीएल दोनों ही माध्यमों में  नए प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर , 2024  तक विस्तारित कर दी गयी है।  शिक्षार्थी  निम्न लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/  पर जाकर दिए गए प्रोग्राम इनफार्मेशन (PROGRAMME INFORMATION) पर क्लिक करके कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षार्थी प्रवेश  के लिए  दी गयी

 

लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/  द्वारा नए प्रवेश हेतु  आवेदन कर सकते हैं।  इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि ऐसे शिक्षार्थी जो अभी प्रवेश से वंचित हैं उन्हें इस अवसर का लाभ अवश्य उठाना चाहिए।  चूँकि विश्वविद्यालय ने हाल ही में विभिन्न क्षेत्रों में उपयोगी साबित  होने वाले कई नए कार्यक्रमों  का समावेश किया है ऐसे में शिक्षार्थियों को चाहिए कि वे इन कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर भाग लें।

आपसे निवेदन है कि  इस सूचना को अपने समाचार पत्र के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का कष्ट करें।

सादर ,

भवदीय,

(डॉ  अनिल कुमार डिमरी)

वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक

इग्नू, क्षेत्रीय केंद्र

देहरादून।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!