Breaking News

लालकुआँका होगा चोमुखी विकास, हॉस्पिटल से ले कर अची शिक्षा के लिए उठाउंगी ठोस कदम- डॉ अस्मिता मिश्रा…. अगली बार मिलो तो गले में होना चाहिए गोल्ड मेडल : रेखा आर्या….. भाजपा करती है हिन्दुत्व की रक्षा और कांग्रेस करती है तुष्टीकरण की राजनीति: विकास शर्मा….. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने जनसंपर्क कर  मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा और पार्षद प्रत्याशी पवन राणा के लिए वोट मांगे ….. रुद्रपुर मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा  मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस बार भी भाजपा हैट्रिक बनाने जा रही है….. उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोटियाल ने मेयर पतासी संदीप सहगल के पक्ष में मांगे वोट….

15 की पुण्यतिथि पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- काशीपुर में आज ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया ।गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी निकलने वाली मां मनसा देवी जी की विशाल भव्य शोभायात्रा के संस्थापक श्री रमेश चन्द्र शर्मा (खुट्टू मास्टर) की 15वीं पुण्यतिथि पर आज प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन गिरीताल स्थित मां चामुण्डा देवी मंदिर के समीप श्री कृष्णा हॉस्पिटल में मास्टर रमेश चन्द्र खुट्टू वेलफेयर ट्रस्ट, काशीपुर एवं मां मनसा देवी/शिव मंदिर समिति रजि. काशीपुर की ओर से किया गया,

 

जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान किया। कार्यक्रम में सुनील रुहेला, पवन रुहेला, पूजा रुहेला, कनिका रुहेला, निमिष राजपूत, नकुल, वैभव भारद्वाज, राजीव कु‌मार, उत्कर्ष सारस्वत, रिषभ कपूर, शिवम कपूर, कमल कुमार जोगेन्द्र, मुकेश पाहवा, तेजपाल, अनुज पंडित गौरव कुमार, पंकज जग्गा, विवेक सक्सेना, आशीष शर्मा, आदित्य सचदेवा, हनी अरोरा, सिद्धांत राजपूत, सचिन अग्रवाल, शिवनारायण अरोरा, आकाश रुहेला, अर्पित यादव, शोभित शर्मा ने अपना ब्लड देकर कैम्प मे सहयोग किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!