उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी- सीएम धामी का विरोध करने जा रहे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया नजरबंद……

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का शुक्रवार को हल्द्वानी दौरे पर रहे, इसी बीच महंगाई बेरोजगारी, अतिक्रमण अभियान, अघोषित बिजली कटौती के विरोध में यूथ कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के हल्द्वानी दौरे का विरोध किया, जिसको लेकर पुलिस द्वारा यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को उनके ही कार्यालय में नजरबंद कर दिया गया है। आपको बता दें यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का काले झंडे और गुब्बारे दिखाकर विरोध करने की रणनीति को पुलिस द्वारा थाम लिया गया।

वही इस बीच विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक भी हुई, यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा की महंगाई, बेरोजगारी, अतिक्रमण अभियान, बिजली और पानी सहित कई मांगों को लेकर उनके द्वारा विरोध किया जा रहा था।जिसकी भनक लगते ही पुलिस ने यूथ कांग्रेस कार्यालय में ही कार्यकर्ताओं को नजरबंद कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस के प्रयासों से दर-दर भटक रही मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को मिला आशियाना…….

 

साथ ही यूथ कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा की सरकार द्वारा युवाओं को आवाज उठाने की आजादी भी छीन ली गई है, जिसका परिणाम यही है की उन्हे सड़क पर उतरने से पहले ही नजरबंद कर दिया जा रहा है।

Leave a Reply