उत्तराखण्ड गढ़वाल- ज़रा हटके

कैरियर मार्गदर्शन, परामर्श व विषय चयन सत्र……

ख़बर शेयर करें -

गढ़वाल- गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर के तत्वाधान में आयोजित आर्मी पब्लिक स्कूल, लैंसडाउन के कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के छात्र – छात्राओं के लिए कैरियर काउंसलिंग और विषय चयन सत्र का आयोजन किया गया I जिसमें छात्रों को विषय के अनुसार कैरियर  का चुनाव अपने अन्दर के हुनर को पहचानने, रोजगार की संभावनाओं व स्पष्ट सोच विकसित करने की जानकारी दी गयी

विद्यालय ने बड़े शहरों के मुकाबले लैन्सडाउन में सीमित संसाधनों और जानकारी को ध्यान में रखते हुए देहरादून से कैरियर लौन्चर आर्गेनाइजेशन से विशेषज्ञों की टीम को आमंत्रित किया, दो सत्रों में आयोजित कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम में इस दल के सदस्यों द्वारा छात्र – छात्राओं को इंटरैक्टिव प्रोग्राम के तहत विस्तरित जानकारी दी गयी  प्रथम सत्र में कक्षा 11वीं व 12वीं के छात्र – छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था,

यह भी पढ़ें 👉  महाराष्ट्र का किसान और बेरोजगार कांग्रेस के साथ खड़ा हुआ- अलका पाल

जिसमें बारहवीं के बाद अपने भविष्य को लेकर चिन्तित बच्चों के रूचि के अनुसार कैरियर विकल्पों पर विचार परामर्श किया गया दिव्तीय सत्र में कक्षा 9वीं व 10वीं के छात्र – छात्राओं व उनके अभिभावकों के लिए अपनी रूचि व ताकत के अनुसार स्ट्रीम के चुनाव पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी I अंत में छात्र – छात्राओं को कैरियर संबंधी जानकारी के लिए संस्था द्वारा किताबें वितरित की गयी प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंदरियाल ने विद्यालय प्रबन्धन की ओर से टीम लांचर, विशेषज्ञ दल के सदस्यों का आभार प्रकट किया

यह भी पढ़ें 👉  ‘रेजांग ला के पहले लोकोमोटिव का शुभारंभ‘‘

 

और कहा कि विद्यालय में इस प्रकार के आयोजन छात्रों को उनकी आकांक्षाओं और लक्ष्य की प्राप्ति में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं I  प्रधानाचार्य ने स्कूल प्रबन्धन का इस प्रकार के आयोजन के लिए निरंतर सहयोग व परामर्श के धन्यवाद प्रेषित किया स्कूल प्रबन्धन को ओर कर्नल प्रणव जोशी, टीबीसी, डा0 (श्रीमती) निशि शर्मा और मेजर अरुण कुमार व बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे ।

Leave a Reply