पंतनगर-मंगलवार को सिडकुल/पंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेट्रोपोलिस में शिकायत मिलने पर प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम की निरीक्षक बसन्ती आर्य द्वारा टीम के साथ चेकिंग की गई तो B1-7 फ्लैट में एक युवती बिना पुलिस सत्यापन के रहते पाई गई जो बाहरी राज्य यू.पी.की पाई गई ।
युवती का मौके पर पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए ₹5000/ का जुर्माना वसूला गया और समस्त मेट्रोपोलिस में रहने वाले लोगों को निर्देशित किया गया कि यदि कोई भी व्यक्ति बिना पुलिस सत्यापन के रहते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाहीअमल में लाई जाएगी।


Skip to content











