Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

तेजी से वायरल हो रहा है मोबाइल चोरी करने का यह वीडियो…दखे विडियो…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

 

कालाढूंगी-(जुबैर आलम) खुशी मोबाइल नामक एक दुकान में दिनदहाड़े चोर ने किया हाथ साफ़ दुकान स्वामी गोविंद पांडे दुकान में मौजूद नहीं थे उनके बुजुर्ग पिताजी और एक दुकान में काम करने वाला वर्कर ही दुकान में थे एक स्कूल ड्रेस में लड़का कुछ खरीदने आया उसी वक्त दुकान में काम करने वाला लड़का दूसरे कस्टमर में व्यस्त हो गया दुकान स्वामी गोविंद पांडे के पिताजी जो काफी बुजुर्ग है।

 

चोर ने उनको उस सामान के पैसे काटने को कहा जो उस ने लिया था वह दुकान के गल्ले में पैसे रख कर उसे बाकी के पैसे  देने के लिए नीचे झुके तो चोर ने हाथ बढ़ाकर लावा कंपनी का मोबाइल अपनी पेंट में रख लिया जो कि सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया दुकान स्वामी को इस चोरी का पता भी नहीं चलता अगर लावा एजेंसी से किसी कर्मचारी का उनके पास फोन आया कि आपने हमारी कंपनी का फोन सेल किया है

 

और आपने हमें बताया भी नहीं तब दुकान स्वामी गोविंद पांडे ने कहा हमें इस बारे में जानकारी नहीं है तब उन्होंने अपने सभी मोबाइलों में नजर दौड़ाई तो पता चला लावा कंपनी का एक फोन गायब है उन्होंने तुरंत सीसीटीवी को खंगाला तो मलूमहुवा कोई उनका मोबाइल चोरी करके जा चुका है

और पढ़ें

error: Content is protected !!