रुद्रपुर- उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ी पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा ने कहा है कि 9 माह पूर्व न्यूज़ प्रिंट कार्यालय के पीछे कल्याणी नदी पर बना पुल रुद्रपुर में आई बाढ़ के बाद बह गया था जिसके कारण वहां के लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा है
मीना शर्मा ने कहा कि यदि सरकार ने 2 माह के भीतर इस पुल का निर्माण शुरू नहीं किया तो वह लोक निर्माण कार्यालय पर आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगी मीना शर्मा पुल के निर्माण की मांग को लेकर पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन कर रही थी बाद में मीना शर्मा और महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विनोद प्रसाद डोबरियाल को ज्ञापन सौंपा और पुल के शीघ्र निर्माण की मांग की
इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थी जिसमें प्रमुख रुप से उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना शर्मा महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली निगम पार्षद प्रीति साना सरोज रानी पूनम गुप्ता मधु सिकदर गौरी मंडल सोनू शर्मा तारावती मेसर प्रियंका मंडल बकुल साना मुन्नी शांति कमलेश बृजेश सावित्री माया नीलम चौहान सुनीता काली पद सहित बड़ी संख्या में अन्य महिलाएं उपस्थित थी