शेर अफगन (संपादक) उत्तराखण्ड ख़बरनामा
“टैक्स चोरी में लिप्त कारोबारियों में हड़कंप”
हल्द्वानी – हल्द्वानी में इन दिनों टैक्स चोरी के कारोबार में लिप्त कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है, टैक्स चोरी के नए नए तरीकों से हल्द्वानी में कर चोरी के माल को लाने के तरीके निकाल रहे हैं, आपको बता दें पिछले दिनों हल्द्वानी में टैक्स चोरी के कई मामले एक के बाद एक सामने आये हैं, एक मामले में सुनियोजित तरीक़े से ट्रक में फल सब्ज़ियों के नीचे भारी संख्या में प्रतिबंधित पॉलीथिन को छिपा कर हल्द्वानी स्थित नवीन सब्जी मण्डी में लाया गया किसी तरह राज्य कर विभाग ने सतर्कता दिखाते हुए प्रतिबंधित पॉलीथिन को कब्जे में लेकर जुर्माना वसूल किया। चोरी का माल ला रही UP14KT6354 और UP22BT3778 गाड़ियों को राज्य कर विभाग ने अपने कब्जे में लिया है, ख़बर लिखे जाने तक इन दोनों वाहनों का भौतिक सत्यापन चल रहा था।
डिप्टी कमिश्नर एस आई बी / प्रवर्तन हेमलता शुक्ला
वही डिप्टी कमिश्नर एस आई बी / प्रवर्तन हेमलता शुक्ला ने बताया कि चेकिंग के दौरान वाहन रोकर चेक किया गया तो उसके बिलों पर संदेह के चलते वाहनो को कार्यालय लॉकर भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है, भौतिक सत्यापन के बाद जो भी जुर्माना होगा वो वसूला जाएगा, हल्द्वानी ki सब्जी मंडी में सब्जी के नीचे छुपा कर लाए जा रहे सामान के सवाल पर भी उन्होंने कार्यवाही करने की बात की।
“उत्तराखंड राज्य को प्रतिदिन लाखों रुपये की राजस्व हानि”
इस कार्य से उत्तराखंड राज्य को प्रतिदिन लाखों रुपये राजस्व की हानि पहुँच रही है, कुमाऊं की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर से टैक्स चोरी के सिंडिकेट में लिप्त कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, अब ये कारोबारी अपनी गतिविधियों को छिपाने के लिए अलग-अलग वाहनों के जरिए बिना बिल और बिना टैक्स के माल मंगवा रहे हैं। पहले जिन वाहनों से दिल्ली, बरेली और अन्य स्थानों से माल लाया जाता था, उनके नंबर अब प्रशासन की नजरों में हैं, जिससे इन कारोबारियों को अपने पुराने तरीकों को बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
उत्तराखण्ड ख़बरनामा समाचार पत्र/ वेब पोर्टल मे लगातार टैक्स चोरी से जुड़ी खबरें प्रकाशित होने के बाद इन कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।