उत्तराखण्ड रुद्रपुर

विधायक ठुकराल ने घर घर दी दस्तक लिया लोगों का आशीर्वाद

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर-(एम् सलीम खान) ग्राम मुकंदपुर में विधायक राजकुमार ठुकराल ने घर घर दस्तक देकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया और भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की। जनसंपर्क के दौरान विधायक ठुकराल ने भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनाने का आहवान किया। विधायक ठुकराल ने कहा कि भाजपा सरकार में ही उत्तराखण्ड का भविष्य सुरक्षित है। उत्तराखण्ड में गांव गांव तक विकास की गंगा बहाई जा रही है। सरकार ने कोरोना काल में भी विकास कार्यों को रूकने नहीं दिया।

 

यह भी पढ़ें 👉  महाराष्ट्र का किसान और बेरोजगार कांग्रेस के साथ खड़ा हुआ- अलका पाल

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का देवभूमि से विशेष लगाव है। यही वजह है कि उत्तराखण्ड में करोड़ों की विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। विधायक ने कहा क्षेत्र की जनता ने उन्हें हमेशा दिल खोलकर अपना आशीर्वाद दिया है जिसकी बदौलत वह दो बार से विधायक के रूप में जनता की निरंतर सेवा कर रहे हैं। विधायक ठुकराल ने कहा कि रूद्रपुर विधानसभा को माॅडल बनाने के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहे हैं। डबल इंजन की सरकार में कई बड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है। गांव के कोने कोने में विकास की झलक साफ दिखाई दे रही है। विकास का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगी। इसके लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से वह इस बार जीत की हैट्रिक बनायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मानव से प्रेम ही ईश्वर प्रेम है- निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज

 

इस अवसर पर विप्लव विश्वास, कृष्णा हाल्दार, ग्राम प्रधान महेन्द्र सैनी, किशोर कुमार, कार्तिक मिस्त्री, मुकेश कुमार, नरेश जोशी, राजू कुब्बा, शरद विश्वास, प्रफुल्लो पाईक,सपन स्वर्णकार, गगन सिंह, ज्योतिष राय, पंचानन मण्डल, विष्णु विश्वास, सुकुमार राय, सुकुमार स्वर्णकार, गोपाल सरकार, सुभाष मण्डल, तपन मण्डल, अंजना मण्डल, प्रभाष विश्वास, करन सिंह चुघ, प्रशांत मुखर्जी, बरीत सिंह, नरेन साना, बलवीर सिंह, गुरप्रीत सिंह गोपी, अनूप विश्वास, सुधांशु हाल्दार, दिनेश हाल्दार, प्रहलाद सिंह, रमेश मेघनाथ, ललित बाला, सुनील राय, गोपाल मण्डल, विश्वासनाथ विश्वास, परितोष हाल्दार, किशन लाल, दीपाली, डालिमा, मीरा विश्वास, शांति बाला आदि मौजूद थे।

Leave a Reply