
देहरादून – उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो गई है। हाईकोर्ट द्वारा रोक हटाए जाने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने नई चुनाव तिथियों की घोषणा कर दी है। अब पंचायत चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे। पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को, जबकि दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को कराया जाएगा। वहीं, 31 जुलाई को मतगणना होगी।

नामांकन की प्रक्रिया 2 जुलाई से शुरू होकर 5 जुलाई तक चलेगी। चुनाव की अधिसूचना 30 जून को जिलाधिकारियों द्वारा जारी की जाएगी। इसके साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है, जो चुनाव समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को चुनाव तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूरी करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने की बात कही है।
राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। विभिन्न दलों और निर्दलीय संभावित प्रत्याशियों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है। अब पंचायत चुनावी रणभूमि में नए समीकरण बनते दिखाई दे रहे हैं।
