लालकुआं- निकाय चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन कराया।कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी डॉक्टर अस्मिता मिश्रा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और भारी संख्या में समर्थकों की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान ने उन पर भरोसा जताया है जिस पर वह खरा उतरेंगी। उन्होंने कहा कि पहले उनके ससुर रामबाबू मिश्रा नगर पंचायत के अध्यक्ष रह चुके हैं और उनके कार्यकाल में तमाम विकास कार्य हुए अब क्षेत्रीय जनता का वोट रूपी आशीर्वाद पाकर वह कई रुके हुए विकास कार्यों को गति देने का काम करेंगी और लालकुआं में विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित किए जायेंगे।
वहीं भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रेमनाथ पंडित ने भारी दलबल और समर्थकों के साथ रैली निकाली और तहसील कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर विधायक डॉ0 मोहन सिंह बिष्ट साथ रहे। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी में लंबे समय से कार्यकर्ता के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं इसके अलावा वह नगर पंचायत लालकुआं में दो बार सभासद रह चुके हैं। ऐसे में अपने अनुभवों का लाभ वह लालकुआं क्षेत्र की जनता को देंगे और विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित करने का काम करेंगे।
इधर भारतीय जनता पार्टी के नगर महामंत्री सुरेंद्र सिंह लोटनी को पार्टी आलाकमान द्वारा टिकट नहीं दिए जाने से नाराज होकर उन्होंने पार्टी से बगावत करते हुए निर्वाचन कार्यालय लालकुआं पहुंचकर निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद उन्होंने बड़ी संख्या में रैली निकाली। पत्रकारों से वार्ता करते हुए लोटनी ने बताया कि वह सक्रिय कार्यकर्ता होने के नाते भाजपा से टिकट की आस लगाए हुए थे। लेकिन पार्टी आला कमान ने उन्हें टिकट नहीं दिया। इसलिए उन्होंने निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया है।