पौड़ी- वर्तमान में प्रचलित चारधाम यात्रा के दृष्टिगत व पर्यटकों के अधिक आगमन होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों शराब पीकर वाहन चलाने वालों एंव तीर्थस्थलों पर मर्यादा तथा पर्यटक स्थलों पर मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग एवं अमर्यादित आचरण करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में थाना कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा कलालघाटी क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक/पर्यटक स्थलों पर नशे का सेवन कर हुड़दंग करने वाले 10 व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए सभी को मर्यादा में रहने की हिदायत दी गयी साथ ही 06 वाहन चालक शराब का सेवन कर वाहन चला रहे थे जिनके विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही कर वाहनों को सीज कर चालकों के डी0एल0 निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीमः-
1.उपनिरीक्षक दीपक सिंह पंवार
2.हेड कांस्टेबल राकेश चौहान
3.कांस्टेबल चंद्रशेखर
4.रिक्रूट आरक्षी माधवर
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें