हरिद्वार-(वंदना गुप्ता) उत्तराखंड के पर्यटन तीर्थाटन एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज आज अपने हरिद्वार दौरे पर रहे हरिद्वार पहुंचे मंत्री सतपाल महाराज ने रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट भवन पहुंच हरिद्वार में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को लेकर जिलाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और विचार विमर्श किया इस दौरान मंत्री सतपाल महाराज ने हरिद्वार में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के लिए भूमि खोजने और जल्द से जल्द एक रिपोर्ट बना कर उनके समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए बैठक में क्षेत्रीय विधायक सुरेश राठौर भी शामिल हुए वही उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा हरिद्वार में हवाई अड्डा ना बनाने के बयान को लेकर सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज कन्नी काटते नजर आए। हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित कलैक्ट्रेट भवन में हरिद्वार के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने पहुचे पर्यटन तीर्थाटन एवं सिचाई मंत्री उत्तराखंड सतपाल महाराज का कहना है कि आज हरिद्वार में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को लेकर अधिकारियों से यह पहली बैठक है इस बैठक में हवाई अड्डे के निर्माण को लेकर चर्चा की गई इसमे मेरे द्वारा पूर्व में हवाई अड्डे के निर्माण के लिए भूमि खोजने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया था अब इसमे सिचाई विभाग और संबंधित विभाग के अधिकारी संभावित भूमि का मौका का मुआयना करेगे उसके बाद अधिकारियों द्वारा एक रिपोर्ट मेरे समक्ष प्रस्तुत की जाएगी इसके बाद इस कार्य को गति देने के लिए आगे की रूप रेखा तैयार की जाएगी निर्माण कार्यो को लेकर प्रस्ताव बनाया जाएगा और उस प्रस्ताव को कैबिनेट में पास कराया जाएगा कैबिनेट में पास होने के बाद यह प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री को भेजा जाएगा।वही उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता और मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा हरिद्वार में कोई भी एयरपोर्ट बनाने की बात को सिरे से नकारने और फिलहाल सरकार हरिद्वार में हवाई अड्डे के निर्माण का कोई विचार नहीं कर रही है इस बयान के सवाल पर मंत्री सतपाल महाराज उस विषय को छोड़ने की बात करते नज़र आए और कन्नी काटते नज़र आए मंत्री सतपाल महाराज का सिर्फ इतना कहना है कि यह कैबनेट का विषय नही होता है यह मंत्री का विषय है और इसमे मंत्री द्वारा रूप रेखा तैयार की जा रही है।-धर्मनगरी हरिद्वार विश्व विख्यात नगरी है और यहां पर भारी संख्या में विदेशी पर्यटक भी आते हैं इसी को देखते हुए हरिद्वार के प्रभारी मंत्री और उत्तराखंड के पर्यटन तीर्थाटन एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज द्वारा हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है मगर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल द्वारा हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की बात को सिरे से नकारा गया है अब देखना होगा दो मंत्रियों द्वारा अलग-अलग बयान के बाद क्या हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन पाता है या नहीं