उत्तराखण्ड ज़रा हटके

धूमधाम से मनाया गया प्रेमांजलि समागम समिति गेप्स का 44 वा स्थापना दिवस…….

ख़बर शेयर करें -

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 127 वीं जयंती एवं ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमाजलि समागम समिति (गेप्स) के 44 वें स्थापना दिवस पर इंटर कॉलेज मोटा ढाक में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। गेप्स के संरक्षक डॉक्टर चंद्रमोहन बडथ्वाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए कार्यक्रम की शुरुवात  मुख्य अतिथि श्रीमती रेणुका गुसाईं, विशिष्ट अतिथि श्रीमान एम एस बिष्ट,

 

देउसे के महामंत्री श्रीमान रमाकांत कुकरेती एवम् गेप्स के संस्थापक राम भरोसा कंडवाल द्वारा संयुक्त रूप से  मां शारदा  के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर  एवं  मां शारदा को माल्यार्पण के साथ नेता जी को पुष्पांजलि  एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । इस अवसर पर डॉक्टर बडथ्वाल जी द्वारा स्वस्तिवाचन एवम् कुमारी वैशाली, प्रिया, कृष्णा, मीना एवम् वर्षा द्वारा सरस्वती वंदना, देश भक्ति गीत एवम् श्री राम के चरणों में समर्पण जैंसी प्रस्तुति देकर खूब खूब वाह वाही लूटी।

यह भी पढ़ें 👉  पति पर उत्पीड़न का आरोप, मुकदमा दर्ज......

 

इस अवसर पर श्री मनमोहन काला जी ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जीवन वृतांत प्रस्तुत किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती रेणुका गुसाईं जी को मां शारदा सम्मान से सम्मानित किया गया एवम् इंजीनियर श्री जगत सिंह नेगी जी को प्रेरणा सम्मान एवम् श्रीमती रेखा ध्यानी व श्रीमती मीनाक्षी खंतवाल को  उत्कृष्ट सामाजिक सेवा के लिए  वर्ष 2024 का मणिकर्णिका सम्मान से सम्मानित किया गया।

 

इस अवसर पर श्री रमाकांत कुकरेती जी ने श्रीमती मीनाक्षी बडथ्वाल के सम्मान में सम्मान पत्र का वाचन किया, उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी ने इंजीनियर जगत सिंह नेगी जी के सम्मान में एवम् संस्थापक राम भरोसा कंडवाल ने मुख्य अतिथि श्रीमती रेणुका गुसाईं जी की प्रतिष्ठा में सम्मान पत्र का वाचन किया। सम्मानित होने वाले मनीषियों को  माल्यार्पण के साथअंगवस्त्र, सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन गेप्स की सह मंत्री श्रीमती मीनाक्षी बडथ्वाल ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी में चल रहा अंदरूनी विवाद…….

 

इस अवसर पर हिमनंदन एवम्  हिम सुता प्रतिभा परीक्षा वर्ष 2023 – 24 में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिसमें रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्यामन्दिर का छात्र मुकेश भारद्वाज कक्षा 12 प्रथम, ए वी एन पब्लिक स्कूल हल्डुखता की छात्रा  कुमारी नंदा वर्मा कक्षा 12 द्वितीय, आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार की छात्रा  कुमारी राखी कक्षा 11 तृतीय, आर सी डी पब्लिक स्कूल  का छात्र मोहित सिंह गुसाईं कक्षा 10 चतुर्थ, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कण्व घाटी की छात्रा कुमारी वैशाली कक्षा 12 पंचम एवम् श्री पृथ्वी विद्या मंदिर झंडी चौड़ का छात्र दिव्यांश कक्षा 10 षष्ठम स्थान पर रहा , जिन्हें मुख्य अतिथि के हाथो  क्रमशः 2000₹, 1000 ₹, 500 ₹,250₹ ,200₹ 200₹ पारितोषिक के साथ प्रशस्तिपत्र एवम् ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने गेप्स संस्था को लगातार सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने  एवम खासकर देव भूमि नशामुक्त हो जैसे कार्यक्रम के माध्यम से  युवा वर्ग के लिए प्रेरणा का स्रोत बताते हुए श्री राम मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं दी। संस्थापक निदेशक राम भरोसा कंडवाल ने सभी अग्नतुको का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रमोहन बडथ्वाल ने इंटर कॉलेज मोटा ढाक के सहयोग के लिए विशेष आभार प्रकट करते हुए

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर की  संस्कृत  विभाग की शोध छात्रा  डॉक्टर निर्मला का लोक सेवा आयोग हरिद्वार से असिस्टेंट प्रोफेसर  संस्कृत पद पर चयन

 

कार्यक्रम के समापन की घोषणा के साथ संगठन मंत्री श्री नंदन सिंह नेगी जी को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर श्री  भारत मोहन काला, एम एस बिष्ट, रमाकांत कुकरेती, अनुराग कंडवाल, रेखा ध्यानी, मीनाक्षी बडथ्वाल, डॉक्टर चंद्रमोहन बडथ्वाल, जगत सिंह नेगी, दिनेश चौधरी,  मनमोहन काला, नंदन सिंह नेगी, राम भरोसा कंडवाल के अलावा अनेक शिक्षाविद् एवं अनेक विद्यालयों के छात्र छात्राएं उपस्थित थीं।

Leave a Reply