उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर ज़रा हटके

एकजुटता कायम कर मजदूर किसान एकता के नारे को किया साकार….

ख़बर शेयर करें -

ऊधमसिंह नगर-इंटरार्क मजदूर संगठन ऊधमसिंह नगर के अध्यक्ष दलजीत सिंह ,इंटरार्क मजदूर संगठन किच्छा के उपाध्यक्ष शैलेन्द्र पांडे  के नेतृत्व में इंटरार्क कंपनी के मजदूर साथी लखीमपुर खीरी पहुंच चुके हैं और संघर्षरत किसान भाइयों के साथ में सिडकुल पंतनगर व ऊधमसिंह नगर के मजदूरों की ओर से एकजुटता कायम कर मजदूर किसान एकता के नारे को साकार किया ।

 

यह भी पढ़ें 👉  नौगांव में दर्दनाक सड़क हादसा, बस के टायर के नीचे आई चार साल की मासूम बच्ची, पिता ने भी तोड़ा दम…….

और वरिष्ठ किसान नेता चौधरी राकेश जी समेत राष्ट्रीय स्तर केअन्य किसान नेताओं से मुलाकात की ।और इंटरार्क कंपनी किच्छा जिला ऊधमसिंह नगर (उत्तराखंड )के गेट के निकट इंटरार्क मजदूरों के धरनास्थल पर सितंबर माह 2022 को मजदूर किसान महापंचायत का प्रस्ताव रखा ।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर आइकन अवार्ड 2024 कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन हुआ फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री एवं आज तक की टीम ने कियेअवार्ड वितरित........

 

जिस पर संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता चौधरी राकेश टिकैत और अन्य किसान नेताओं ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है ।किच्छा में आयोजित होने वाली उक्त मजदूर किसान महापंचायत के आयोजन हेतु राय मशविरे यह क्रम जारी है ।इस दौरान इंकलाबी मजदूर केंद्र के शहर सचिव दिनेश भट्ट भी उपस्थित रहे ।इंकलाब जिंदाबाद ।मजदूर किसान एकता जिंदाबाद ।लड़ेंगे लड़ेंगे ,जीतेंगे जीतेंगे

Leave a Reply