Breaking News

अनुसूचित जाति बाल खिलाड़ियों के लिए हल्द्वानी स्टेडियम में 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर शुरू….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत जिला प्रशासन एवं खेल निदेशालय का संयुक्त प्रयास

हल्द्वानी। खेल निदेशालय उत्तराखंड के तत्वावधान में, जिला प्रशासन के मार्गदर्शन एवं जिला जेल कार्यालय हल्द्वानी के सौजन्य से स्पेशल कंपोनेंट प्लान के अंतर्गत अनुसूचित जाति बाल खिलाड़ियों के लिए 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हल्द्वानी स्टेडियम में हुआ। इस शिविर में जनपद नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों से आए बाल खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन उपनिदेशक खेल श्रीमती रसिका सिद्दीकी एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती निर्मला पंत ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन अवसर पर प्रमुख प्रशिक्षकों में त्रिलोक सिंह जीना, गोविंद लटवाल, मनीष वर्मा, राहुल सिंह, उमेश रावत, कैलाश जोशी सहित अन्य खेल प्रशिक्षक मौजूद रहे।

इस विशेष शिविर में खिलाड़ियों को शारीरिक दक्षता, अनुशासन और खेलों की बुनियादी जानकारी प्रशिक्षित कोचों के माध्यम से दी जाएगी। शिविर का उद्देश्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तराशना और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है।

अधिकारियों ने बताया कि यह शिविर विशेष रूप से अनुसूचित जाति वर्ग के खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया है, जिससे उन्हें समान अवसर प्राप्त हों और राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।

Leave a Comment

और पढ़ें