Breaking News

महापौर विकास शर्मा ने ट्रांजिट कैंप मुख्य मार्ग पर नई लाइटों का किया शुभारंभ…. वेंडिग जोन में दुकानें मिलने से खिले लघु व्यापारियों के चेहरे…. ईद के दिन दोस्त बना कातिल: जसपुर में नशे में धुत समीर ने चाकू से गोदकर अरमान अली की हत्या…. विकासखंड़ों में स्थानों के अनुसार अलग-अलग प्लानिंग करके सात दिनों में ब्लॉक डेवलपमेंट प्लान तैयार करें: डीएम…..  साइबर ठग इन्स्टाग्राम आईडी को रिकवर कराने व ऑनलाइन शॉपिंग के पार्सल को डिलीवर करने के नाम पर करते थे साइबर ठगी…. पौड़ी पुलिस एकल नागरिकों, निराश्रित बुजुर्गों के द्वार पहुंचकर कुशल क्षेम पूछने के साथ साथ कर रही राशन किट का वितरण….

मानसून गश्त के तहत वन सुरक्षा दल द्वारा उपखनिज रेता का अवैध अभिवहन करने पर 01 ट्रक(14 टायरा) किया सीज…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी हल्द्वानी एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी के दिशा निर्देशन में वन अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान मानसून गश्त के तहत वन सुरक्षा दल दिनांक बुधवार को किच्छा सितारगंज मार्ग पर गस्त पर थी, तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि किच्छा सितारगंज मार्ग से 01 ट्रक (14 टायरा) संख्या UP25ET-4288 में  रेता अवैध रूप से बिना रॉयल्टी के चोरी कर ले जाया जा रहा है।

 

सूचना पर तुरंत वन सुरक्षा दल की टीम द्वारा उक्त मार्ग पर घेराबंदी की गई, समय लगभग 10.42 pm पर किच्छा सितारगंज मार्ग में ट्रक संख्या UP 25ET-4288 को आते देख जांच हेतु रोकने का इशारा किया गया, टीम को सामने देखकर वाहन चालक मार्ग के किनारे वाहन खड़ा करके भाग गया। वाहन की खाना तलाशी लेने पर वाहन में लगभग 550 कुंटल अवैध रेता लदा पाया।

 

वाहन की खाना तलाशी में रेता संबंधी आवश्यक कोई भी वैध प्रपत्र मौके पर नहीं  मिला। वाहन उक्त के चालक/ स्वामी द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 (उत्तरांचल संशोधन 2001) की धारा 41,42 के अंतर्गत दंडनीय अपराध किया गया है। उक्त वाहन को टीम द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर विभागीय संसाधनों की सहायता से ले जाकर शक्तिफार्म चौकी में  राहुल कुमार वन आरक्षी बाराकोली रेंज की सुपुर्दगी में अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है।

 

टीम में प्रमोद सिंह बिष्ट, प्रभारी वन सुरक्षा दल, दिनेश चंद्र बुधलाकोटी वन दरोगा, निर्मल रावत वन दरोगा, पान सिंह मेंहता,वन दरोगा, सोनू कुमार वन आरक्षी, नरेंद्र पांडे वन आरक्षी एवं  चन्दन, वाहन चालक मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!