उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

01 किलो 545 ग्राम अवैध चरस सहित 01 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाये जाने के तहत पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के निर्देश के क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को  ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । जिस क्रम मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व,पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा रूटीन चेकिंग में दिनांक 17-12-2023 की रात्रि में थाना गेट पुलभट्टा पर किच्छा से बरेली को जा रही है

 

रोडवेज सं0 UP25FT-4149 बरेली डिपो रोककर पुलिस टीम द्वारा बस में चढकर हमराही फोर्स के साथ सवारियो को चैक करना शुरु किया कि पीछे से दाहिनी तरफ तीसरे नम्बर की सीट पर खिडकी के पास बैठा एक व्यक्ति अपने बैंग को सीट से बाहर की तरफ फैंकने का प्रयास करने लगा कि पुलिस टीम ने मौके पर ही उक्त व्यक्ति को उसके हाथ में पकडे नीले रंग के बैग सहित पकड  लिया नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम विरेन्द्र कुमार पुत्र रामदीन निवासी खेडा देवचरा के पास थाना भमौरा जिला बरेली उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष मो0न0 9536170037 बताया

 

यह भी पढ़ें 👉  ब्यूटी पार्लर में तैयार हो रही कस्टमर के बैग से 03 तोले के सोने के हार में हाथ साफ कर महिला हुई फरार......

इसकी जामा तलाशी में बरामदा एक नीले ADDEE कम्पनी बैंग के अन्दर एक सफेद पन्नी के अन्दर कुल 01 किलो 545 ग्राम अवैध चरस मय एक अदद कीपैड मोबाइल फोन, दो रोडवेज की बस के टिकट ,170 रुपये नकद ,एक ई श्रम कार्ड व एक पैन कार्ड विरेन्द्र कुमार के नाम बरामदा हुआ । पूछताछ में अभि0 विरेन्द्र कुमार ने  बताया कि मैं देवचौरा के रवि मो0न0 9536170002 के कहने पर उक्त चरस लेने हल्द्वानी गया था जहां मुझे शामा भराडी का आल्टो कार वाला मो0न0 8938893590 उक्त चरस दे गया

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सात घंटे बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान......

 

मुझे यह माल रवि को देना था रवि इसके एवज में मुझे 10 हजार रुपये देता । मौके पर वाहन रोडवेज नं0 UP25FT-4149 के चालक रतन लाल पुत्र दुर्गा प्रसाद नि0 पीपलसाना भोजीपुरा जिला बरेली मो0न0 8979629157 व परिचालक सतेन्द्र प्रजापति पुत्र अवधेश प्रजापति नि0 पुराना रोडवेज बरेली मो0न0 8127558751 को गवाह बनाया गया है ।

 

गिरफ्तार अभियुक्त व अपराध के दुष्प्रेरण में संलिप्त वांछित अभि0 रवि व अन्य के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में बरामदगी के आधार पर FIR NO- 278/2023 धारा 8/20/29  NDPS ACT पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु मान० न्यायालय पेश किया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामदा चरस की कीमत लगभग 01 लाख 50 हजार रूपये  आकी गयी है।  नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पेयजल संकट को लेकर कृष्णा विहार के लोगों का फूटा गुस्सा......

गिरफ्तार अभियुक्त-

विरेन्द्र कुमार पुत्र रामदीन निवासी खेडा देवचरा के पास थाना भमौरा जिला बरेली उ0प्र0

वांछित अभियुक्त

1-रवि निवासी देवचौरा  जनपद बरेली उ0प्र0 मो0न0 9536170002

2- शामा भराडी का आल्टो चालक  मो0न0 8938893590 नाम पता अज्ञात

बरामदगी:-

1- 01 किलो 545 ग्राम अवैध चरस

2- एक अदद कीपैड मोबाइल फोन, दो रोडवेज की बस के टिकट ,170 रुपये नकद ,एक ई श्रम कार्ड ,01एक पैन कार्ड

अपराधिक इतिहास –

अभियुक्तIगणो के  आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है

गिरफ्तारी टीम:- SO कमलेश भट्ट , SI पवन जोशी , Ad SI प्रदीप गर्ब्याल ,HC फिरोज खान ,का0 महेन्द्र बिष्ट ,का0  चारू पंत ,का0 दीपक बिष्ट

टीम SOG.

SI मनोज धोनी,SI अशोक कांडपाल,का0 भूपेंद्र आर्या

Leave a Reply