उत्तराखण्ड रुद्रपुर

स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के चलते दूषित पानी पीने से तीस स्कूली बच्चे हुए गंभीर रूप से बीमार

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम सलीम खान) उत्तरकाशी में दूषित पानी पीने से तीस स्कूली बच्चे बीमार हुए (मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग टीम ने बताया दूषित पानी पीने से बच्चों में पिलिया रोग की शिकायत)-(उत्तरकाशी के आपदा ग्रस्त मोरी इलाके के आराकोट का मामला) उत्तरकाशी उत्तरकाशी के आपदा ग्रस्त इलाके मोरी क्षेत्र आरा कोट में एक स्कूल में दूषित पानी पीने से तीस स्कूली बच्चे बीमार हो गए हैं। स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के चलते दूषित पानी पीने से तीस स्कूली बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं।खबर के मुताबिक स्कूल लंबे समय से बंद था। वही आपदा प्रभावित इस स्कूल में पानी के टैंक में दूषित पानी जमा हो गया था। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने पानी के टैंक की सफाई की जहमत नहीं उठाई। वही जब स्कूल खुला तो विद्यालय के छात्रों ने टैक में जमा दूषित पानी पीना शुरू कर दिया। जिसके बाद करीबन तीस स्कूली बच्चों की हालत बिगड गई। वही मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन बीमार बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तो पाया बच्चों को दूषित पानी पीने से पिलिया रोग की शिकायत हो गई है। चिकित्सकों के मुताबिक स्कूली बच्चों ने विधालय में बने पानी टैक का दूषित पानी पी लिया और उनकी हालत बिगड गई। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक बीमार बच्चों का उपचार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  शहर के नामी स्कूल में असम के छात्र से रैगिंग और यौन उत्पीड़न, हॉस्टल में की गई मारपीट से मचा बवाल.....

Leave a Reply