रामनगर-बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में भ्रष्टाचार का मामले में अभी थमा भी नही है कि एक और मामला सामने आया है,जहां कॉर्बेट पार्क के झिरना रेंज में हाथियों पर पर्यटकों को सफारी करवाई जा रही है,वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सफारी के एवज में पर्यटकों से पैसे भी लिए जा रहे है.
पहले भी सुनने में आ रहा था कि झिरना रेंज में हाथी से सफारी करवाई जा रही है,लेकिन कोई पुख्ता प्रमाण न मिलने की वजह और इस वीडियो सामने आने के बाद अब देखने वाली बात होगी कि क्या झिरना रेंज के रेंज अधिकारी पर भी वीडियो के सामने आने के बाद कार्रवाई होती है या नही।
बता दें कि कॉर्बेट प्रशासन के पास गस्त के लिए 1दर्ज़न से ज्यादा हाथी है जिनपर बैठकर कॉर्बेट प्रशासन पार्क की निगरानी करता है,पर वहीं इन हाथियों से पर्यटकों को सफारी भी करवाई जा रही है.जिसका वीडियो किसी पर्यटक द्वारा बनाया गया है.
कॉर्बेट के अधिकारियों को भी इस बारे में सूचना है,उनके द्वारा जांच के नाम पर महावत पर कार्रवाई करते हुए इतिश्री कर दी गयी है,जबकि उस क्षेत्र के संबंधित अधिकारी पर अभी तक कोई गाज नही गिरी है
.बता दें कि 2018 में उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के उल्लंघन का हवाला देते हुए हाथियों के व्यावसायिक उपयोग पर प्रदेश में रोक लगा दी है,लेकिन वही इन आदेशो की धज्जियां उड़ाते हुए प्रशासन दिख रहा है.
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें