उत्तराखण्ड काशीपुर

साप्ताहिक लॉकडाउन में काशीपुर में रहा व्यापक असर

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) देशभर के साथ-साथ देवभूमि उत्तराखंड में भी कोरोना की दूसरी लहर ने  शासन प्रशासन से लेकर आम जनता के दिलों में दहशत पैदा कर दी है। इसी के चलते राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश में देहरादून को छोड़कर अन्य जनपदों में रविवार को  साप्ताहिक लॉकडाउन के ऐलान के बाद लॉकडाउन का असर प्रदेश के अन्य विभिन्न स्थानों के साथ साथ काशीपुर में भी देखा गया। काशीपुर में शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में साप्ताहिक लॉक डाउन का व्यापक असर रहा। साप्ताहिक लॉकडाउन काम के दौरान काशीपुर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। कोरोना की दूसरी लहर बहुत घातक प्रतीत हो रही है। देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उत्तराखंड में अब तक 37 कोरोना मरीजों की मौत हुई, जबकि 2757 नए मरीज मिले हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखण्ड सरकार ने पूरे प्रदेश में साप्ताहिक कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है तो वही  देहरादून में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान  प्रदेश के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ काशीपुर में भी साप्ताहिक लॉकडाउन का व्यापक असर रहा। वही लॉकडाउन का काशीपुर में मुख्य बाजार, चीमा चौराहा, महाराणा प्रताप चौक, सार्वजनिक स्थानों पर सन्नाटा छाया रहा, लॉकडाउन के चलते सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। काशीपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही लगातार जारी रही। पुलिस सड़कों पर चेकिंग और पेट्रोलिंग करती नजर आई। कोविड-19 के नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती से कार्यवाही करते हुए चालान काटे। इस दौरान सड़कों पर इक्का दुक्का वाहन रेंगते नजर आये वहीं ट्रेनों में भी लॉकडाउन का असर देखा गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पेयजल संकट पर जल संस्थान के ईई को घेरा.....

Leave a Reply