रुद्रपुर- जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि 15 नवम्बर से जनपद में शुरू होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन हेतु जिला स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक नोडल अधिकारी नामित किये जाये तथा कार्यक्रम का ग्राम पंचायतवार रोस्टर जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामवार अधिकारियों तथा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिये।
उन्होंने जनपद में आयोजित होने वाले विभिन्न क्रियाकलापों का डाटा निर्धारित पोर्टल पर समयबद्धता से अपलोड करने हेतु भी नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये। डीएम ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रचार स्थानीय भाषा में कराने के भी निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य उन कमजोर लोगों तक पहुॅचना है जो विभिन्न योजनाओं के पात्र हैं, लेकिन लाभांवित नहीं हुए हैं।
सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देना एवं जागरूकता लाना, योजनाओं का लाभ ले चुके व्यक्तियों के अनुभव साझा करने के माध्यम से सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद कायम करने के साथ ही यात्रा के दौरान सुनिश्चित विवरण के माध्यम से संभावित लाभार्थियों का नामांकन करना है। उन्होंने बताया कि जनपद में 15 नवम्बर से शुरू हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए 9 जागरूकता वाहन उपलब्ध कराये जा रहे हैं
जोकि जनपद की 375 ग्राम पंचायतों तथा 18 नगरीय क्षेत्रों में पहुॅचकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी देंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी तारा ह्यांकी, उप जिलाधिकारी गौरव पाण्डे, अमृता सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्यौमा जैन, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित






लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें







