नैनीताल – (जफर अंसारी) सरोवर नगरी नैनीताल में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लगभग 100 करोड़ की 66 विकास योजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास किया । इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने धामी का सरोवर नगरी पहुँचने पर भव्य स्वागत किया । तल्लीताल से पंत पार्क तक दोपहिया वाहनों के साथ जनता का अभिवादन करते हुए आभार व्यक्त किया। धामी ने गोबिंद बल्लभ पंत की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
जनता को सम्बोधित करते हुए कहा हमारी सरकार प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिये हमेशा तत्पर है। उन्होने कहा माँ नयना देवी मंदिर, हनुमान गढ़, व देव भूमि को नमन करते हुए नैनीताल में जो भी कार्य किये जा रहे हैं वह पूरे किये जायेंगे। उन्होंने बलिया नाला , सूखाताल, व सरोवर नगरी में कार्य चल रहे हैं उनको हर हाल में पूरा किया जायेगा। धामी ने कहा जो भी घोषणा की जा रही है वह हर हाल में पूरी होगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें