काशीपुर-काशीपुर ही नही अपितु पूरे राज्य में अपने टेलेंट का जलवा बिखेरने वाले काशीपुर के मशहूर जेके रॉक्स व जगमोहन सिंह बंटी की टीम नें एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि वह किसी से कम नही है। हल्द्वानी में आयोजित अभिव्यक्ति राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जेके रॉक्स डांस फाउंडेशन नें एक बार फिर बाजी मारकर अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया है। जगमोहन सिंह बंटी नें बताया कि इस प्रतियोगिता में उनकी टीम ने क्लासिकल एवम फोक, डुएट प्रतियोगिता में ग्रुप,सोलो सहित तीनों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के जज पद्म विभूषण श्री बिरजू महाराज जी की कथक सम्राट श्री कृष्ण मोहन महाराज थे, जिसका फाइनल एमबी कॉलेज एमबी इंटर कॉलेज हल्द्वानी में हुआ जगमोहन सिंह ने बताया कि उनके कोरियोग्राफर दीपक जोहार व हैरी की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि जेके रॉक्स लगातार राज्य प्रतियोगिताओं में प्रथम आ रहा है
जगमोहन सिंह 35+ वर्ष की कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त कर काशीपुर का नाम रोशन किया, ग्रुप में शिवम, सुखदेव,ममता,खुशी,कशिश,व सीरत ने प्रथम रहे व डुएट डांस में गर्व अरोरा व जानवी सक्सेना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जेके रॉक्स डांस फाउंडेशन प्रदेश की एक मात्र भांगड़ा अकादमी है, जो लगातार 23 सालो से बच्चो को भांगड़ा की शिक्षा दे रही है, ओर काशीपुर का नाम रोशन कर रही हैं,
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें