Uncategorized उत्तराखण्ड रुद्रपुर

समाचार पत्र अभिकर्ताओं की मदद को आगे समाज सेवी चुघ

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर।(शादाब हुसैन) वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा चुनाव संचालन समिति के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ ने गांधी पार्क में क्षेत्र के विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े दर्जनों अभिकर्ताओं को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए राशन सामग्री का वितरण किया। चुघ ने कहा कि जहां एक ओर कोरोना महामारी के चलते शासन प्रशासन ने आम जनता के जीवन की सुरक्षा के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। वहीं दूसरी ओर समाचार पत्र अभिकर्ता अपनी जान जोखिम में डालकर निरंतर लोगों तक समाचार पत्र पहुंचा कर उन्हें क्षेत्र, देश व विदेशों के समाचारों को उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से आम जनता भी कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक होती है। क्योंकि समाचार पत्रों में कई ऐसे लेख प्रकाशित होते हैं जिन्हें पढ़कर आम जनता ना सिर्फ स्वयं कोरोना महामारी के प्रति सचेत होती हैं बल्कि औरों को भी इसके लिए जागरूक करती हैं। चुघ ने कहा कि मीडिया से जुड़े कई लोग कोरोना महामारी के दौरान हमसे बिछुड़ चुके हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में समाचार पत्र अभिकर्ता का कार्य सराहनीय है जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। इस दौरान अर्जुन कोली, अर्जुन सागर, चंद्रभान, दीपक कोली, गौतम, लक्ष्मण, किशन पांडे, महेंद्र, मनोज, नरेंद्र कोली, पप्पू कोली, पप्पू सागर, परमानंद दुबे, प्रेमपाल, राजकुमार सागर, संजय सागर, संजीव सागर, मदन, सोमपाल, सोनू सागर, सुनील मिश्रा, विजय सागर, अभिषेक, अरुण आदि अभिकर्ता मौजूद थे। राशन सामग्री वितरण कार्य में चुघ, नीलकंठ राणा, राज कोली, प्रेम पाल गंगवार, महेश गंगवार व दीपक राणा ने सहयोग किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पेयजल संकट पर जल संस्थान के ईई को घेरा.....

Leave a Reply