रुद्रपुर (एम् सलीम खान) धार्मिक कार्यक्रमों में जीवन को मिलता है नया अध्याय-ठुकराल रुद्रपुर। रम्पुरा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में विधायक राजकुमार ठुकराल ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर कथा का श्रवण किया और व्यास गद्दी पर विराजमान राजवीर शास्त्री से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। आयोजकों ने विधायक ठुकराल को पगड़ी पहनाकर और तलवार भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक ठुकराल ने भागवत कथा के आयोजन की सराहना करते हुए धार्मिक आयोजनों में बढ़चढ़कर भागीदारी करने का आहवान किया। ठुकराल ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम में समाज कोई धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं। धार्मिक आयोजनों से मन में नई उर्जा का संचार होता है । उन्होनंे कहा कि आज युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में आकर अपनी संस्कृति को भूल रही है। युवा पीढ़ी को अपने धर्म और संस्कृति से जोड़ने के लिए समय समय पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ साथ संस्कारों का ज्ञान देना भी जरूरी है। धार्मिक संस्कार ही व्यक्ति को आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं। ठुकराल ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण मात्र से व्यक्ति के कई कष्ट दूर हो जाते हैं। ठुकराल ने धार्मिक आयोजनों में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर यगपति महाराज, परिचित महाराज, ओमप्रकाश, लालता प्रसाद, सुदामा कोली, चन्द्रपाल कोली, सुरेन्द्र भ्ज्ञगत, इन्दल कोली, गनपत कोली, रवि कोली, रामू कोली, सतीा कोली, मुकेश कोली, रवि कोली आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें