उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

पुलिस ने डीजल चोरी की घटना का किया खुलासा,02 आरोपियों को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार…….

ख़बर शेयर करें -

आरोपियों से तेल चोरी में प्रयुक्त कार व अन्य सामग्री बरामद……

एसएसपी ऊधम सिंह नगर महोदय द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई 1,500 के ईनाम की घोषणा…….

रुद्रपुर- संजीव मुंज्याल पुत्र शेरचंद्र निवासी महेशपुरा रुद्रपुर उधम सिंह नगर द्वारा अवगत कराया कि दिनाँक 12/05/24 को हमारी गाड़ी संख्या NL01AG1694 माल लोड करने पंतनगर स्थित सिडकुल मे गई थी माल लोड होने के बाद ड्राईवर ने Nestle कम्पनी के पास गाड़ी लगाकर सो गया । दिनांक13/05/24 को रात्रि 2.30 बजे कुछ अज्ञात लोग Duster गाड़ी मे आये जिसका नम्बर UK07AS9699 है हमारी गाड़ी की टंकी तोड़कर 400 लीटर डीजल चोरी करके ले गए तहरीर के आधार पर थाना पंतनगर पर मु0अ0सं0-87/2024 धारा 379/427 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- रामनगर रोड पर अनियंत्रित होकर पलटी बस, कई यात्री हुए घायल……

 

श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय नगर व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय पंतनगर के नेतृत्व में थाना पंतनगर व SOG की सयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया । उपरोक्त घटना की सुरागरसी पतारसी करते हुए दिनांक 20-05-2024 को मुखबिर खास की सूचना पर जितेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी 120/2 बिशरत नगर थाना बिलासपुर जिला रामपुर उ0प्र उम्र 40 वर्ष व नूर मोहम्मद पुत्र अशरफ निवासी बिशरात नगर थाना बिलासपुर जिला रामपुर उ0प्र0 उम्र-19 वर्ष को ब्लाक रोड रुद्रपुर उधम सिंह नगर से घटना में प्रयुक्त

 

01 अदद मोटर पम्प , 02 अदद प्लास्टिक पाइप रंग नीला सफेद (लगभग 10 फुट, 7 फुट) , 03 अदद प्लास्टिक की जरकीन में 100 लीटर डीजल व 01 खाली जरकीन ,02 अदद पेंचकस, 01 अदद लोहे का पलास ,01 अदद हथौडी ,01 अदद  छैनी लोहे की,01 अदद तंमचा नाजायज 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर,एक अदद चाकू नाजायज,वाहन UK-07-AS-9699 डस्टर  रंग ग्रे,के हस्वकायद समय 17.20 बजे गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411,120 बी IPC व 3/4/25 आयूध अधिनियम की बढोत्तरी की गई । अभियुक्तगणो से पुछताछ के दौरान घटना में सर्वजोत उर्फ साबा व गुरजोत निवासीगण बिलासपुर का भी  डीजल चोरी की घटना कारित करना प्रकाश में आया । फरार अभियुक्तगणो की तलाश जारी है ।

यह भी पढ़ें 👉  कावड़ यात्रा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया बॉर्डर गोष्ठी का आयोजन......

 

 

बरामदा माल का विवरण

01 अदद मोटर पम्प

02 अदद प्लास्टिक पाइप रंग नीला सफेद (लगभग 10 फुट, 7 फुट)

03 अदद प्लास्टिक की जरकीन में 100 लीटर डीजल

यह भी पढ़ें 👉  देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को किया याद

01 खाली जरकीन

02 अदद पेंचकस

01 अदद लोहे का पलास

01 अदद हथौडी

01 अदद  छैनी लोहे की

01 अदद तंमचा नाजायज 315 बोर,01 जिंदा कारतूस 315 बोर (अभियुक्त जितेन्द्र से बरामद)

01 अदद चाकू नाजायज (अभियुक्त नूर मोहम्मद से बरामद )

वाहन UK-07-AS-9699 डस्टर  रंग ग्रे

 

 

गिरफ्तार अभियुक्त

1.जितेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी 120/2 बिशरत नगर थाना बिलासपुर जिला रामपुर उ0प्र उम्र 40 वर्ष (FIR NO.318/17 us 147,148,149,302,307,34,120B, IPC 7 CLA ACT PS बिलासपुर रामपुर उ0प्र

2.नूर मोहम्मद पुत्र अशरफ निवासी बिशरात नगर थाना बिलासपुर जिला रामपुर उ0प्र0 उम्र-19 वर्ष

फरार अभियुक्त

सर्वजोत उर्फ साबा व गुरजोत निवासीगण बिलासपुर

Leave a Reply