हल्द्वानी

शहर में सफेद हाथी साबित हो रही है ट्रैफिक लाइटें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – (जफर अंसारी) 6 महीने पहले हल्द्वानी शहर में 13 जगहों पर यातायात सुचारू करने के लिए एक करोड़ की लागत से ट्रैफिक लाइट लगाई गई थी। लेकिन यह ट्रैफिक लाइट अब सफेद हाथी साबित हो रही हैं पुलिस प्रशासन बार बार इनके ट्रायल की बात तो कहता है लेकिन अब तक हालात जस के तस हैं। क्योंकि इन ट्रैफिक लाइटों को ऐसी जगह लगा दिया गया जहां इनका कोई इस्तेमाल ही नहीं हो सकता क्योंकि अधिकतर जगह सड़क में लेफ्ट टर्न नहीं है या सड़कें छोटी है। ये ट्रैफिक लाइट अब सड़कों पर शोपीस बनकर रह गई है। और हल्द्वानी शहर में जाम के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं आये दिन स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी जाम से जूझना पड़ रहा है। ट्रैफिक लाइट में करोड़ों का बजट तो खर्च कर दिया गया लेकिन उसका इस्तेमाल नही हो पा रहा है, वहीं एसपी ट्रैफिक इंस्पेक्टर का कहना है कि लाइटों का ट्रायल कर लिया गया है और जल्द ही सभी ट्रैफिक लाइटों को शुरू कर शहर को जाम से निजात दिलाई जाएगी

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चुनाव से पहले अखाड़ा बना एमबीपीजी कॉलेज, छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.......

Leave a Reply