काशीपुर – (सुनील शर्मा) कोरोना काल में लोगों का रोजगार छीनने के बाद उधम सिंह नगर की महिलाओं ने आपस के पैसे जमा कर एक ऐसी पहल की है जो कि स्वरोजगार को बढ़ावा देती है | काशीपुर में नई किरण स्वयं सहायता समूह ने चौलाई के लड्डू बना कर महिलाओं को रोजगार देने का काम किया है। कोरोना की दूसरी लहर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया था। हर व्यक्ति पर आर्थिक संकट के बादल छा गए थे । इसी बीच काशीपुर की कुछ महिलाओ ने आपस में पैसे जमा कर एक ऐसी पहल की जोकि काबिले तारीफ है। जहां कोरोना के दौरान महिलाओं को सहायता देने के लिए कुछ महिलाओं ने एक समूह नई किरण स्वयं सहायता समूह शुरू कर दिया जिसमें दर्जनों महिलाओं को रोजगार मिलना शुरू हो गया उनके बनाये चौलाई के लड्डुओं को बाजार में खूब पसंद किए जाने लगा है | जिन महिलाओं का कोरोना काल मे रोजगार छीन गया और परिवार भुखमरी की कगार पर आ गए उस वक्त ये महिला समूह उनके लिए वरदान साबित हुआ। जिन महिलाओं का कोरोना काल में रोजगार चला गया था उन्हें यहां एक रोजगार भी मिला और परिवार का पालन पोषण भी हुआ है | वहीं नगर निगम काशीपुर की मेयर उषा चौधरी ने कहा कि महिलाओ ने जो ये कार्य किया है वह बहुत सहरानीय कदम है कोरोना काल मे आई मुसीबत के समय महिलाओं को एक रोजगार मिला है जिससे आज इस उत्पादन को हाईटेक करने का सौभाग्य मिला है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें